Hastakshep.com-यूपी समाचार-झूठों के सरदार

साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 143 वीं कड़ी में बोले कांग्रेस नेता

आगरा, 5 मई 2024. दिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना ज़्यादा झूठ बोलेंगे भाजपा उतनी ज़्यादा सीटें हारेगी. 4 जून को देश की सद्भावना और अर्थ व्यवस्था राहुल गाँधी के नेतृत्व में फिर से पटरी पर लौट आएगी. वहीं झूठों के सरदार उस दिन देश छोड़कर भागने की भी कोशिश करेंगे जिसे सफल नहीं होने देना है.

ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 143 वीं कड़ी में कहीं.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने मीडिया के ज़रिए 4 सौ सीटें जीतने का नारा देकर जनता पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश की थी. लेकिन तीसरे चरण के चुनाव आते-आते जनता ने भाजपा के इस पैतरे की हवा निकाल दी है. अब भाजपाई खेमा भी डेढ़ सौ सीटें नहीं जोड़ पा रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा के झण्डे लगे घरों की छतों से जिस तरह फतेहपुर सीकरी में रोड शो के दौरान प्रियंका गाँधी पर महिलाओं ने फूल बरसाए उससे स्पष्ट है कि आधी आबादी पूरी तरह कांग्रेस के साथ है और वो ऐसी सरकार चाहती हैं जो भाषण के बजाए राशन देना जानती हो.

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि तानाशाह हारने के डर से भेस बदल कर देश छोड़कर भाग जाते हैं. ऐसे में 4 जून को लोगों को विदेश जाने वाली उड़ानों की निगरानी भी करनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वोटरों में 2014 और 2019 में मोदी को वोट देने की आत्मा ग्लानि भी दिख रही है और वो अब कांग्रेस को वोट देकर प्रायश्चित करना चाहते हैं. इसी तरह गांवों में अब अंध भक्त नहीं मिल रहे हैं. युवाओं और महिलाओं में बेरोजगारी और महंगाई पर भाजपा

सरकार के खिलाफ़ काफी गुस्सा दिख रहा है. वहीं बसपा के कोर वोटर समझे जाने वाले तबकों में भी राहुल और प्रियंका गाँधी के पक्ष में अभूतपूर्व जनसमर्थन बताता है कि इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है.

On June 4, the lord of lies may flee the country, people should keep an eye - Shahnawaz Alam

Loading...