Hastakshep.com-देश-iPad-ipad-IPhone Manufacturer-iphone-manufacturer-Max and Apple watches-max-and-apple-watches-World Emoji Day-world-emoji-day-आईपैड-aaiipaidd-आईफोन निर्माता-aaiiphon-nirmaataa-आईफोन-aaiiphon-विश्व इमोजी दिवस-vishv-imojii-divs

नई दिल्ली, 17 जुलाई 2019. अपने कीबोर्ड में थोड़ी और विविधता लाने के लिए एप्पल (Apple) अपने आईफोन, आईपैड, मैक्स और एप्पल की घड़ियों के कीबोर्ड (Keyboards of iPhone, iPad, Max and Apple watches) में 59 नए ईमोजी को शामिल करने के लिए तैयार है।

आईफोन निर्माता (IPhone Manufacturer) ने एक ब्लॉग पोस्ट Apple offers a look at new emoji coming to iPhone this fall में लिखा कि 'कपल होल्डिंग हैंड' यानी कि हाथ पकड़े हुए ईमोजी में एक महत्वपूर्ण अपडेट किया गया है जिसके तहत 75 संभावित संयोजन को शामिल किया गया है यानी कि इससे अब उपभोक्ता किसी भी स्किन टोन का उपयोग कर सकते हैं।

इसके अलावा एप्पल शारीरिक रूप से अक्षम थीम पर आधारित कई ईमोजी को लाने जा रहा है जिसमें एक गाइड डॉग, सुनाई देने की मशीन सहित एक कान, एक व्हीलचेयर, एक कृत्रिम हाथ और एक पैर भी शामिल है।

इस पोस्ट में यह भी लिखा गया है,

"विविधता को उसके कई रूपों में मनाना एप्पल के मूल्यों का एक अभिन्न अंग है और ईमोजी कीबोर्ड में ये नए विकल्प एक बड़े रिक्त स्थान को पूरा करेगा।"

अन्य कई और ईमोजी पर भी काम चल रहा है जिसमें जम्हाई लेते हुआ स्माइली, एक वन पीस स्विमसूट, कई और खाद्य सामग्री जैसे कि वफल, फलाफिल, मक्खन और लहसून एवं इसके साथ ही कई और नए जानवर जैसे कि स्लॉथ, फ्लेमिंगो, ओरंगउटान और स्कंगक शामिल होंगे।

इन नए ईमोजी को एप्पल के उपकरणों में एक मुफ्त सोफ्टवेयर अपडेट के साथ कुछ ही महीनों के अंदर उपभोक्ता के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

यह तैयारी एप्पल विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day) का जश्न मनाने के लिए कर रहा है।

Loading...