नई दिल्ली, 01 अगस्त। चीनी प्रौद्योगिकी कम्पनी-लेनोवो (Chinese technology company-Lenovo) ने कल बुधवार को भारत में अपना अल्ट्रा-स्लिम पीसी 'योगा एस 940' (Ultra-slim PC 'Yoga S 940') लॉन्च किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- artifical Intelligence (एआई) और एडवांस्ड ऑडियो एवं डिल्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस इस लैपटॉप की कीमत 23,990 रुपये है।
भारत में अल्ट्रा-स्लिम सेगमेंट में तेजी से विकास हो रहा है। यह सेगमेंट उन लोगों को पसंद है, जो लैपटॉप (Laptop news in hindi) पर काफी समय व्यतीत करते हैं।
लेनोवो इंडिया के सीईओ और एमडी राहुल अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा,
"लेनोवो 'योगा एस940' को पावर यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये ऐसे लोग हैं, जो प्राइवेसी और सिक्यूरिटी को महत्व देते हैं। साथ ही साथ ऐसे लोग सुविधापूर्ण पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस भी चाहते हैं। हम ऐसे उपभोक्ताओं को टारगेट कर रहे हैं।"
कम्पनी के मुताबिक 'योगा एस940' दुनिया का पहला कलर ग्लास वाला लैपटॉप है और इसे विशेष तौर पर तैयार किया गया है।
अपने 4के एचडीआर डिस्प्ले और 500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन एवं डॉल्बी एटमॉस स्पीकर सिस्टम के साथ यह उपभोक्ताओं को अलग तरह का अनुभव देने में सक्षम है।
योगा एस940 का वजन 1.2 किग्रा है और यह 12.2 एमएम पतला है। इसमें आठवें जेनरेशन का इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर लगा है। पोर्टेबल योगा एस940 विंडोस 10 के साथ उपलब्ध है और इसमें 16 जीबी एलपीडीडीअर3 मेमोरी और 1टीबी पीसीआई (ई) एसएसडी स्टोरेज है।
#Chinese technology company #Lenovo on Wednesday launched its ultra-slim PC #YogaS940 with Artificial intelligence (AI) and advanced audio and display technologies in India for Rs 23,990.