नई दिल्ली, 23 सितम्बर 2019. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim President of Congress, Sonia Gandhi) और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Manmohan Singh) सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम (Former Union Minister P. Chidambaram) से मुलाकात करने यहां तिहाड़ जेल पहुंचे।
चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में पांच सितम्बर से जेल में हैं। यह पहली बार है जब सोनिया और मनमोहन सिंह यहां जेल में बंद किसी नेता से मुलाकात करने आए हैं।
चिदंबरम तिहाड़ की जेल नंबर सात में बंद हैं। यह जेल आर्थिक अपराधियों के लिए है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा पूर्व वित्त मंत्री को 21 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन पर वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स न्यूज) को 305 करोड़ रुपये की फॉरेन इनवेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी देने में अनियमितता करने का आरोप है।
चिदंबरम पर आईएनएक्स मीडिया के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी धन शोधन के मामले की जांच कर रहा है।