Hastakshep.com-देश-divisive politics-divisive-politics-politics of polarization-politics-of-polarization-The incident of Dalit oppression-the-incident-of-dalit-oppression-दलित उत्पीड़न की घटना-dlit-utpiiddn-kii-ghttnaa-ध्रुवीकरण की राजनीति-dhruviikrnn-kii-raajniiti-विभाजनकारी राजनीति-vibhaajnkaarii-raajniiti

Mayawati becomes the pawn of communal politics of the RSS due to fear of CBI - Darapuri

लखनऊ 14 जून 2020: ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व आईजी एसआर दारापुरी ने कहा है कि मायावती प्रदेश के आजमगढ़ और जौनपुर में दलितों व मुसलमानों के बीच हुए झगड़े को आधार बनाकर पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कराने, विभाजन को पैदा करने और इस आधार पर दलित सामाजिक आधार को अपने पक्ष में जीतने में लगी आरएसएस/भाजपा की राजनीति का मोहरा बन गई हैं, जो सरकार की तारीफ में आए उनके बयान से प्रतीत होता है.

आज यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर मौजूद सामंती व्यवस्था और पिछड़ेपन के कारण आए दिन छोटे-मोटे झगड़े और विवाद पैदा होते रहते हैं. इन विवादों को हल करने और इनका समाधान करने के लिए मौजूदा व्यवस्था में कानून मौजूद हैं और सरकारें उस कानून के अनुसार काम करती हैं, यदि कोई दोषी है तो उसे दंड भी मिलता है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी और संघ हर छोटी मोटी घटना में सांप्रदायिकता की संभावना तलाशते रहते हैं.

उन्होंने कहा कि दरअसल सरकार न चला पाने की विफलता के कारण चौतरफा जनता से अलगाव में गई भाजपा/संघ की सरकार इस तरह की विभाजनकारी राजनीति (divisive politics) के जरिए अपने जनाधार को मजबूत बनाना चाहती हैं. दुखद यह है कि बहुजन राजनीति करने वाली मायावती सरीखी नेता इस राजनीति का मोहरा बन रही हैं और लगातार संघ भाजपा के एजेंडे की तारीफ़ कर रही हैं.

श्री दारापुरी ने कहा कि मायावती खुद को और अपने परिवार को सीबीआई से बचाने के लिए यह काम कर रही हैं, जो उनके लगातार आ रहे बयानों से प्रकट हो रहा है. दरअसल यह बहुजन राजनीति के दिवालियेपन को भी प्रदर्शित करता है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता और अवकाशप्राप्त आईपीएस एस आर दारापुरी (National spokesperson of All India People’s Front and retired IPS SR Darapuri)" width="740" height="234" /> ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता और अवकाशप्राप्त आईपीएस एस आर दारापुरी (National spokesperson of All India People’s Front and retired IPS SR Darapuri)

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में सिकंदरपुर की घटना में जो नूर आलम का नाम लिया गया है, अखबारों की खबर के अनुसार वह साल भर से सऊदी में काम कर रहा है और वहां मौके पर मौजूद भी नहीं था. इसलिए आवश्यकता इस बात की थी कि सरकार इस घटना की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कराती, सत्य को सामने लाती और कानून के अनुसार कार्यवाही करती लेकिन सरकार ने यह ना कर दलित उत्पीड़न की घटना (incident of Dalit oppression) के बहाने ध्रुवीकरण की राजनीति (politics of polarization,) का अवसर खोजा है. इसी प्रकार जौनपुर के बथेरा गाँव वाली घटना में भी राजनीतिक कारणों से कुछ गलत नामज़दगी की गयी है.

दारापुरी ने दलितों से अपील की है कि मायावती जैसी अवसरवादी, सिद्धान्तहीन एवं एजेन्डाविहीन राजनीति से उनका भला नहीं होने वाला है. उन्हें एक नई लोकतांत्रिक जन राजनीति के साथ खड़ा होना होगा क्योंकि वही समाज का लोकतंत्रीकरण कर दलित मुक्ति का मार्ग प्रशस्त करेगी.

Loading...