सऊदी अरब की करतूतों से क्षेत्र सुलग रहा है - ईरान
नई दिल्ली, 08 जनवरी। ईरान ने कहा है कि सऊदी अरब द्वारा आतंकवादी और तकफ़ीरी गुटों के समर्थन की वजह से पूरा क्षेत्र आग से सुलग रहा है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने सऊदी अरब के रक्षामंत्री और उतराधिकारी के ईरान विरोधी बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सऊदी अरब भी उन शक्तियों में एक है, विश्व में शांति और स्थिरता की स्थापना के लिए जिनके व्यवहार में सुधार आवश्यक है। Pars today की ख़बर के मुताबिक श्री बहराम क़ासिमी ने इस बात की ओर संकेत करते हुए कि निसंदेह तकफ़ीरी आतंकवाद की जड़ें वहाबियत में निहित हैं, कहा कि सऊदी अरब एक ओर तो सीरिया, इराक़ी और यमनी जनता के विरुद्ध रक्तरंजित अपराधों का कारण समझा जाता है वहीं दूसरी ओर ज़ायोनी शासन के साथ सांठ गांठ करके मुसलमानों विशेषकर अरब जगत और फ़िलिस्तीनी उमंगों से विश्वासघात कर रहा है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बल देकर कहा कि पश्चिमी गुप्तचर संस्थाओं की विभिन्न रिपोर्टों में बारंबार पुष्टि की गयी है कि पूरी दुनिया में तकफ़ीरी चरमपंथियों और सऊदी अरब की सरकारी संस्थाओं में व्यवस्थित और अर्थपूर्ण संबंध पाये जाते हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि सऊदी अरब के रक्षामंत्री का बयान इस प्रकार की सूचनाओं के उजागर होने की ओर से लोगों के ध्यान को भटकाना है।
बहराम क़ासिमी ने कहा कि सऊदी अरब के अधिकारी इस प्रकार की परिणामहीन बयानबाज़ी के बजाय़ बेहतर है कि अपनी शैली और व्यवहार में सुधार करें और अपनी विध्वंसक नीतियों और कार्यवाहियों के परिणाम के बारे में सोचें। Pars today की ख़बर के मुताबिक सऊदी अरब के रक्षामंत्री और उतराधिकारी मुहम्मद बिन सलमान ने अमरीकी पत्रिका फ़ारेन अबज़र्वर से बात करते हुए दावा किया था कि ईरान तीन मूल समस्याओं का अर्थात बिना सीमा
Foreign Ministry spokesman Bahram Qasemi said on Saturday that Saudi government support to Takfiri terrorist groups has led the region to chaos. #SaudiArabia government support to #TakfiriTerrorists led region to chaos https://t.co/Bpj7JVh1nZ#ISIS pic.twitter.com/49Z4HoDS27 — Iran (@Iran) January 7, 2017