#KanhaiyaOnCamera
Kanhaiya Kumar nails police inaction during Patiala House court attack
नई दिल्ली। देशद्रोह का आरोप झेल रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा है कि पटियाला हाउस अदालत परिसर में वकीलों की जिस भीड़ ने उन पर हमला किया, वह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित थी और उन्होंने हमले की योजना पहले से बना रखी थी। कन्हैया कुमार व कुछ पत्रकारों को पटियाला हाउस अदालत परिसर में 15 और 17 फरवरी को पीटा गया था।
हमले को याद करते हुए कन्हैया ने एक वीडियो में कहा है कि हमलावरों में से एक कोर्ट रूम के उस गलियारे में भी घुस आया था, जहां सुनवाई होनी थी। यह वीडियो समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन ने प्रसारित किया है। जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने वीडियो में यह भी कहा है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण हमलावर बच निकले।
वकीलों की भीड़ हमले के लिए पहले से थी तैयार
बकौल कन्हैया, वकीलों की भीड़ हमले के लिए पहले से ही तैयार थी, क्योंकि जब वह अदालत परिसर के मुख्य द्वार पर पहुंचे तो उन्होंने लोगों को कहते सुना कि 'कन्हैया आ गया है।' छात्र नेता के अनुसार,
"वकीलों ने नारे लगाते हुए मुझ पर हमला शुरू कर दिया। मुझे लगता है कि वे पूरी तरह राजनीति से प्रेरित थे।"
कन्हैया और जेएनयू के अन्य छात्रों पर नौ फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है। कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
#KanhaiyaOnCamera | Kanhaiya Kumar nails police inaction during Patiala House court attack pic.twitter.com/lH2LXr1AsF
— CNN-IBN News (@ibnlive) February 27, 2016
Kanhaiya could be attacked in Tihar jail. JNUSU Prez under 24x7 surveillance in an isolated ward in Tihar jail: Sources#KanhaiyaOnCamera
— CNN-IBN
Police asked why I was representing 'Pakistani agent', claims Kanhaiya's lawyer #KanhaiyaOnCamerahttps://t.co/dlqyY18GNo
— CNN-IBN News (@ibnlive) February 27, 2016
Beaten, almost disrobed in presence of cops in court premises: Kanhaiyahttps://t.co/uyOZKMwrHr #KanhaiyaOnCamera pic.twitter.com/oaRFehkX1Q
— CNN-IBN News (@ibnlive) February 27, 2016