Hastakshep.com-समाचार-Birthplace of Hedgewar-birthplace-of-hedgewar-Founder of RSS-founder-of-rss-Keshav Baliram Hedgewar-keshav-baliram-hedgewar-Pranab Mukherjee-pranab-mukherjee-आरएसएस के संस्‍थापक-aareses-ke-snsthaapk-केशव बलिराम हेडगेवार-keshv-bliraam-heddgevaar-प्रणब मुखर्जी-prnnb-mukhrjii-हेडगेवार का जन्‍मस्‍थान-heddgevaar-kaa-jnmsthaan

जीवन के आखिरी पड़ाव में संघ शरणागत हुए प्रणब मुखर्जी, हेडगेवार को बताया भारत मां के सपूत

आरएसएस के संस्‍थापक केशव बलिराम हेडगेवार के जन्‍मस्‍थान पर पहुंचे पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विजिटर बुक में लिखा... 'Today I came here to pay my respect and homage to a great son of Mother India.'

जब पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी नागपुर में राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्‍थापक केबी हेडगेवार की जन्‍मस्‍थली पहुंचे तब संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उनका स्‍वागत किया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आरएसएस के स्वयं सेवकों के लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति अपना संबोधन भी देंगे।

Tags: