दुबई, 23 फरवरी। श्रीलंका (Sri Lanka) के हाथों टेस्ट सीरीज (Test Series) गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC's latest Test Team Ranking) में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को पोर्ट एलिजाबेथ (Port Elizabeth) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने पहले टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से हराया था और अब उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। हालांकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अभी खेला जाना बाकी है।
South Africa slips below in ICC Test rankings
श्रीलंका की टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।
दक्षिण अफ्रीका ने 110 अंकों के साथ सीरीज की शुरुआत की थी। लेकिन अपने से नीचे की रैंकिंग वाली टीम से सीरीज हारने के बाद अब उसे पांच अंकों का नुकसान हुआ है और अब उसके 105 अंक है। दक्षिण अफ्रीका अब न्यूजीलैंड से दो अंक पीछे है। न्यूजीलैंड 107 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
भारत अभी भी 116 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है।
वहीं, टेस्ट सीरीज जीतने के बावजूद भी श्रीलंका छठे स्थान पर बरकरार है। हालांकि उसे चार अंकों का फायदा हुआ है और उसके 93 अंक हो गए हैं।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
सुर्खियों में
पुलवामा का सच सामने नहीं आएगा क्योंकि "चौकीदार चोर ही नहीं हत्यारा भी है" – रामेंद्र जनवार
यह कैसा प्रधानमंत्री और कैसी सरकार ! भारत के चैनलों पर पागलों का कब्जा हो गया है !
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें