Hastakshep.com-समाचार-देशद्रोह-deshdroh

दुबई, 23 फरवरी। श्रीलंका (Sri Lanka) के हाथों टेस्ट सीरीज (Test Series) गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) आईसीसी की ताजा टेस्ट टीम रैंकिंग (ICC's latest Test Team Ranking) में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को पोर्ट एलिजाबेथ (Port Elizabeth) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने पहले टेस्ट में भी दक्षिण अफ्रीका को एक विकेट से हराया था और अब उसने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली है। हालांकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच अभी खेला जाना बाकी है।

South Africa slips below in ICC Test rankings

श्रीलंका की टीम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।

दक्षिण अफ्रीका ने 110 अंकों के साथ सीरीज की शुरुआत की थी। लेकिन अपने से नीचे की रैंकिंग वाली टीम से सीरीज हारने के बाद अब उसे पांच अंकों का नुकसान हुआ है और अब उसके 105 अंक है। दक्षिण अफ्रीका अब न्यूजीलैंड से दो अंक पीछे है। न्यूजीलैंड 107 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

भारत अभी भी 116 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है।

वहीं, टेस्ट सीरीज जीतने के बावजूद भी श्रीलंका छठे स्थान पर बरकरार है। हालांकि उसे चार अंकों का फायदा हुआ है और उसके 93 अंक हो गए हैं।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

सुर्खियों में

Samajwadi Party Mulayam Singh Yadav Narendra Modi Akhilesh Yadav

मुलायम ने मोदी के पीएम बनने की कामना पर शिवपाल की मौजूदगी में मौलाना ने बुआ-बबुआ से पूछा क्या मिलीभगत है मोदी से ?

No religion bigger than nation religion

राष्ट्र धर्म से बड़ा कोई

धर्म नहीं…. नफरतों के इस बाजार में अमन चैन का खरीददार इस वक्त ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं

ill mannered definition of patriotism is being fabricated

देशभक्ति की उजड्ड परिभाषा गढ़ने की संघी कवायद, सरकारी संरक्षण में देश को अस्थिर कर रहीं देशद्रोही ताकतें - रिहाई मंच

truth of Pulwama will not come out because watchman is murderer too

पुलवामा का सच सामने नहीं आएगा क्योंकि "चौकीदार चोर ही नहीं हत्यारा भी है" – रामेंद्र जनवार

Pulwama attack Narendra Modi at Corbett Park Shooting

यह कैसा प्रधानमंत्री और कैसी सरकार ! भारत के चैनलों पर पागलों का कब्जा हो गया है !

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

 

Loading...