नई दिल्ली, 17 जून। आम आदमी पार्टी ने आईएएस एसोसिएशन की वर्षा जोशी पर राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया है।
आप विधायक और पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वर्षा जोशी लगातार राजनैतिक ट्वीट कर रही हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि उनका कोड ऑफ कंडक्ट कहता है कि वे किसी भी राज्य या केंद्र सरकार की आलोचना नहीं कर सकती हैं। वे लगातार पिछले चार महीने से दिल्ली सरकार की आलोचना करने वाले ट्वीट कर रही हैं जो कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन है।
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268"
data-ad-slot="8763864077">
Varsha Joshi (IAS officer) has been tweeting about politics. It is a violation of their code of conduct: @Saurabh_MLAgk#अब_रण_होगा pic.twitter.com/H5M8lkfasK
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) June 17, 2018