Hastakshep.com-समाचार-धान का कटोरा-dhaan-kaa-kttoraa

छत्तीसगढ़ धान का कटोरा था 15 साल में रमन सरकार ने बनाया मौत का कुआं

भाजपा कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार का चोर बाजार बन चुकी है

पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं से भरी कांग्रेस कार्यकारिणी को देखकर दो लोगों की पार्टी भाजपा में दहशत

रायपुर, 16 सितंबर। कांग्रेस की कार्यकारिणी को भाजपा द्वारा मीना बाजार बताये जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा तड़ीपार और जुमलेबाज शाह-मोदी दो लोगों की कार्यकारणी वाली पार्टी है, जिसमें कमीशनखोर और भ्रष्टाचारियों का जमघट लगा हुआ है।

श्री ठाकुर ने कहा कि भाजपा का धरातल पर झंडा बैनर लगाने वाले कार्यकर्ता मायूस और हताश होकर पलायन कर रहे हैं। इससे घबराये भाजपा के बड़े नेता कांग्रेस के पसीना बहाने वाले जमीनी कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में पद मिलते देख कर दहशत में हैं।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर छत्तीसगढ़ जो धान का कटोरा था रमन सरकार ने 15 साल में उसे मौत का कुआं बना दिया। रमन सरकार के बनाये हुए मौत के कुंए में हुए झीरम घाटी कांड ने कांग्रेस नेताओं सहित सुरक्षा में लगे जवानों शहादत ली। रोजगार मांगते-मांगते दिव्यांग योगेश साहू ने मुख्यमंत्री निवास के सामने मौत को गले लगा लिया। सूखा राहत राशि एवं फसल बीमा की राशि, धान बोनस के इंतजार में कर्ज से दबे अनेक किसान हताश परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। नसबंदी कांड ने दर्जनों माताओं को मौत के आगोश में सुला दिया। रमन की सरकारी दोयम दर्जे की नीति ने नक्सलियों से लड़ रहे हमारे जवानों को निगल रहा है। आक्सीजन की कमी के चलते अस्पताल में, एंबुलेंस में बच्चों की मौत हो रही है। रमन सरकार के शराब लोगों के मौत का कारण बन रही है ऐसे बहुत सारे उदाहरण इस राज्य में है जो रमन सरकार के द्वारा बनाई गई मौत का कुआं बनाये जाने को

प्रमाणित करता है।

श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता इस रमन सरकार के मौत के कुंए से इस राज्य की जनता को बचाने की जद्दोजहद में लगे हैं और कांग्रेस को जरूर सफलता मिलेगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संतोष पांडे ने मौत का कुंआ कहकर अपने बयान से रमन सरकार के चाल चरित्र और चेहरे को उजागर किया है। धान का कटोरा छत्तीसगढ़ को मौत का कुआं बनाने के लिए रमन सिंह और भाजपा की सरकार जिम्मेदार है।

ज़रा हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Loading...