हाउडी मोदी में मोदी जी ने कहा ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’ (Abki Bar Trump Sarkar) यह भारतीय मूल के अमेरिकी निवासियों के लिए खतरे की घंटी है. कोई भी सार्वभौमिक देश अपने यहाँ के चुनावों में किसी भी देश की दखल बर्दाश्त नहीं कर सकता. मोदी जी की नीतियों ने देश का हर मोर्चे पर बंटाधार किया है चाहे रोज़गार हो या अर्थव्यवस्था, सब चौपट हैं. मोदी जी के अमेरिका में बयान के बाद NRI का बंटाधार होना तय है.
मोदी जी के मित्र इजराइल के प्रधानमन्त्री अब सत्ता से बाहर हैं. इसी तरह कल को ट्रम्प जब सत्ता से बाहर होंगें तब क्या? क्या मोदी जी का ये बयान भारतीयों के खिलाफ़ नफरत नहीं पैदा करेगा? एक बार ऐसी नफ़रत अगर शुरू हो गई तो वो सारे विश्व में बसे NRI को झुलसा देगी.
मोदी जी आपने सही कहा 9/11 और 26/11 के आतंकी पाकिस्तान में पलते हैं पर आप भूल गए ट्रम्प जैसे लोग उनको पालते हैं. हिम्मत होती तो आप इस बात को पूरा कहते. खैर आपकी ट्रम्प स्तुति ने भारतीय प्रधानमन्त्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. आप व्यक्तिगत रूप से स्तुति किसी की भी कर सकते हैं पर एक प्रधानमन्त्री को यह शोभा नहीं देता!
उन्मादी भेड़ें आपको इस कदर आत्म मुग्धतता और जयकारे में फंसा चुकी हैं जहाँ विवेकबुद्धि का लौटना असम्भव है. आपकी करनी की कीमत देश को चुकानी पड़ेगी! मुझे दुःख है कि नेहरू और गांधी की तारीफ़ करने वाले आपके साथ मंच पर मौजूद थे और आप उनको करारा जवाब नहीं दे पाए. ऐसे अमेरिकी सीनेटर को आपके कार्यक्रम में नहीं होना चाहिए था?
मंजुल भारद्वाज
नई दिल्ली, 22 सितंबर 2019. सर्वोच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कण्डेय काटजू (Justice Markandey Katju) ने कहा है कि हावडी मोदी सिर्फ एक नौटंकी है (Howdy Modi is just a gimmick)। यह खबर लिखे जाने से दो घंटे पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने अपने सत्यापित फेसबुक पेज पर…" href="http://www.hastakshep.com/oldhowdy-modi-is-just-a-gimmick-justice-markandey-katju/" rel="nofollow" data-origin="28122" data-position="0">मोदी के विरोध में प्रदर्शन को ह्यूस्टन में जमा हुए लोग, कैलीफोर्निया से काटजू बोले "हावडी मोदी सिर्फ एक नौटंकी"
नई दिल्ली, 23 सितंबर 2019. हजारों, सिखों और मानवाधिकार संगठनों के सदस्यों ने रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन, टेक्सास में एक विरोध रैली का आयोजन किया। एबीसी की खबर “Thousands gather at NRG Park to protest Modi-Trump rally” के अनुसार, जस्टिस फॉर ऑल, एक इंटरफेथ मानवाधिकार समूह, और उसके सहयोगियों…" href="http://www.hastakshep.com/oldthousands-gather-at-nrg-park-to-protest-modi-trump-rally/" rel="nofollow" data-origin="28122" data-position="2">हाउडी मोदी : मोदी के कार्यक्रम स्थल के बाहर हजारों ने लगाए "मोदी वापस जाओ" के नारे