Hastakshep.com-Opinion-howdy modi-howdy-modi-NRI-nri-उन्मादी भेड़ें-unmaadii-bhedddhen-एनआरआई-enaaraaii-मोदीजी-modiijii

हाउडी मोदी में मोदी जी ने कहा ‘अबकी बार ट्रम्प सरकार’ (Abki Bar Trump Sarkar) यह भारतीय मूल के अमेरिकी निवासियों के लिए खतरे की घंटी है. कोई भी सार्वभौमिक देश अपने यहाँ के चुनावों में किसी भी देश की दखल बर्दाश्त नहीं कर सकता. मोदी जी की नीतियों ने देश का हर मोर्चे पर बंटाधार किया है चाहे रोज़गार हो या अर्थव्यवस्था, सब चौपट हैं. मोदी जी के अमेरिका में बयान के बाद NRI का बंटाधार होना तय है.

मोदी जी के मित्र इजराइल के प्रधानमन्त्री अब सत्ता से बाहर हैं. इसी तरह कल को ट्रम्प जब सत्ता से बाहर होंगें तब क्या? क्या मोदी जी का ये बयान भारतीयों के खिलाफ़ नफरत नहीं पैदा करेगा? एक बार ऐसी नफ़रत अगर शुरू हो गई तो वो सारे विश्व में बसे NRI को झुलसा देगी.

मोदी जी आपने सही कहा 9/11 और 26/11 के आतंकी पाकिस्तान में पलते हैं पर आप भूल गए ट्रम्प जैसे लोग उनको पालते हैं. हिम्मत होती तो आप इस बात को पूरा कहते. खैर आपकी ट्रम्प स्तुति ने भारतीय प्रधानमन्त्री के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है. आप व्यक्तिगत रूप से स्तुति किसी की भी कर सकते हैं पर एक प्रधानमन्त्री को यह शोभा नहीं देता!

उन्मादी भेड़ें आपको इस कदर आत्म मुग्धतता और जयकारे में फंसा चुकी हैं जहाँ विवेकबुद्धि का लौटना असम्भव है. आपकी करनी की कीमत देश को चुकानी पड़ेगी! मुझे दुःख है कि नेहरू और गांधी की तारीफ़ करने वाले आपके साथ मंच पर मौजूद थे और आप उनको करारा जवाब नहीं दे पाए. ऐसे अमेरिकी सीनेटर को आपके कार्यक्रम में नहीं होना चाहिए था?

मंजुल भारद्वाज 

ज्यादा से ज्यादा समय घर पर बिताना चाहिए, ट्रम्प और मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं नई दिल्ली, 22 सितंबर 2019. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा (Prime Minister Narendra Modi visits America) पर हैं। भारत…" href="http://www.hastakshep.com/oldhowdy-modi-in-foreign-media/" rel="nofollow" data-origin="28122" data-position="1">हाउडी मोदी : विदेशी मीडिया बोला मोदी को ज्यादा समय घर पर बिताना चाहिए, क्योंकि वो घूमते हैं और इकोनॉमी डूबती है