रामपुर, 16 अगस्त 2019. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान (Samajwadi Party (SP) National General Secretary and MP from Rampur Mohammad Azam Khan) की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जौहर विश्व विद्यालय का मामला अभी ठंडा नहीं हो पाया था कि शुक्रवार को उनके हमसफर रिसॉर्ट (Humsafar Resort Rampur) की दीवार पर बुलडोजर चला दिया गया।
रिसॉर्ट की जिस दीवार को तोड़ा गया है, उसे लेकर सिंचाई विभाग ने पहले ही सांसद आजम खान को नोटिस जारी कर दिया था। यह रिसॉर्ट उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के नाम पर है।
सिंचाई विभाग ने आरोप लगाया है कि रिसॉर्ट की यह दीवार सिंचाई विभाग की जमीन पर बना हुआ है। आजम खान को नोटिस देने के बाद भी इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया, इसीलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग की टीम पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचीं और रिसॉर्ट की दीवार को तोड़ दिया। विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिला प्रशासन इसे लेकर मुस्तैद है। पुलिस को भी इस कार्रवाई की सूचना दी गई है। उप जिलाधिकारी ने तीन सप्ताह पहले ही हमसफर रिसॉर्ट के एक हिस्से को तोड़ने के आदेश दिए थे। यह दीवार सिंचाई विभाग की एक हजार वर्ग गज भूमि पर बनी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामपुर के जिलाधिकारी (District Magistrate of Rampur) आंजनेय कुमार सिंह ने कहा,
"यह जमीन पसियापुरा शुमाली से बड़कुसिया नाले की है। नाले पर कब्जे से जल निकासी में दिक्कत हो रही है। सिंचाई विभाग की ओर से अवैध कब्जा हटाने के लिए नोटिस दिया गया है। इस पर कोई सुनवाई न होने के कारण इसे तोड़कर हटाया जा रहा है।"
आजम खान पर आरोप है कि अखिलेश यादव की सरकार के कार्यकाल में रिसॉर्ट के लिए उन्होंने सिंचाई विभाग के नाले
ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी की सरकार में आजम खान ने हमसफर रिसॉर्ट का निर्माण करवाया था। इस रिसॉर्ट का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने किया था।