Hastakshep.com-Uncategorized-

मॉब लिंचिंग पर मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

नई दिल्ली. 03 जुलाई। देश के कई हिस्सों में बढ़ती मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री कपिल सिब्बल ने भीड़ द्वारा हत्या किए जाने की हालिया घटनाओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

सिब्बल ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले चार वर्षों में घृणा अपराधों पर 'मन की बात' क्यों नहीं की?

सिब्बल ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा,

''नफरत के माहौल की वजह से अफवाहों के जरिये भीड़ को हत्याओं के लिए उकसाया जा रहा है। अपराध होने पर नेतृत्व की चुप्पी का यह परिणाम है।''

 उन्होंने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी ने पिछले चार वर्षों में घृणा अपराधों पर 'मन की बात' क्यों नहीं की?



style="display:inline-block;width:300px;height:300px"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268"
data-ad-slot="8370577753">

Loading...