नई दिल्ली, 3 जून। एक सर्वे में खुलासा हुआ है नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में 97 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और 52 प्रतिशत घटनाओं में अफवाहों की अहम भूमिका रही है। इसके साथ ही मॉब लिंचिंग की अधिकांश घटनाएं भाजपा शासित राज्यों में हुई हैं।
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268"
data-ad-slot="5649734626">
देशबन्धु ने एजेंसी के हवाले से एक ख़बर प्रकाशित की है जिसके मुताबिक देश में 2010 से लेकर 2017 के बीच मॉब लिंचिंग की 63 घटनाएं हुई, जिसमें 28 लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। आपको जानकर हैरत होगी कि ऐसी घटनाओं में से 52 फीसदी अफवाहों पर आधारित थीं।
दिल्ली का 16 वर्षीय जुनैद खान, राजस्थान के 55 वर्षीय पहलू खान, केरल के अत्ताप्पादि का रहने वाला 30 वर्षीय आदिवासी मधु, बंगाल के 19 वर्षीय अनवर हुसैन और हाजीफुल शेख यह चंद नाम हैं, जो देश के अलग-अलग हिस्सों में भीड़नुमा हत्यारों (मॉब लिंचिंग) के शिकार हुए।
मॉब लिंचिंग की 63 घटनाओं में से 32 घटनाओं की वजह गाय
ख़बर कहती है कि एक सर्वे के मुताबिक, मई 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से कुल घटनाओं में से 97 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। मॉब लिंचिंग की 63 घटनाओं में से 32 घटनाएं गायों से संबंधित थी,
इन दिल दहला देने वाली 63 घटनाओं में मरने वाले 28 लोगों में से 86 फीसदी यानि की 24 मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे। साथ ही इन घटनाओं में कुल 124 लोग जख्मी हुए। सात साल की छोटी सी अवधि में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में वृद्धि लोगों की बदलती मानसिकता पर सवाल खड़े करती है।
ख़बर कहती है कि तेजी से बदलती लोगों की मानसिकता के बारे में दिल्ली विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान के प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार ने कहा,
"लोगों की मानसिकता बदलने के पीछे की वजह समाज में फैली निराशा, बढ़ती बेरोजगारी, उत्तरदायित्व व जिम्मेदारी का आभाव, लोगों को साथ लेकर चलनी की भावना, हम-तुम, श्रेणियों, धर्मो, समुदाय में विभाजित होते लोग हैं।"
प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार ने कहा,
मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं में हमला करने वाले लोगों को यह लगता है कि अगर हम किसी शख्स पर हमला करेंगे तो लोगों को पता नहीं चलेगा कि घटना को वास्तविक रूप से किसने अंजाम दिया। इन घटनाओं में व्यक्तिगत पहचान और जिम्मेदारी का आभाव रहता है।"
डॉ. नवीन कुमार ने उदाहरण देते हुए कहा,
"100 से लेकर 500 लोगों की भीड़ एक व्यक्ति या समूह पर पथराव कर सकती है लेकिन अगर उसकी संख्या पांच से 10 होगी तो वह पथराव नहीं कर पाएंगे।"
उन्होंने कहा,
"समाज में लोग पूर्वोग्रह ग्रस्ति हो चुके हैं। आप गांव, देहातों में जाकर हिंदू समुदाय के लोगों से पूछे कि मुस्लमान कैसे होते हैं तो वह उन्हें गलत कहेंगे और मुस्लिम समुदाय के लोगों से हिंदुओं के बारे में पूछे तो वह उन्हें गलत कहेंगे। भारत में हिंदु-मुस्लमान भाई चारे के बारे में कही जाने वाली कहावत गंगा-जमुना संस्कृति केवल किताबों और अखबारों के पन्नों तक ही सिमटकर रह गई है।"
मॉब लिंचिंग की घटनाओं में अफवाहों के असर पर मनोविज्ञान के प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार ने बताया,
"अफवाहों पर लोग जल्दी एकजुट हो जाते हैं। लोगों को पता चलेगा कि मंदिर या मस्जिद में किसी ने कुछ चीज फेंक दी तो पर्याप्त संख्या में लोग जुटना शुरू हो जाते हैं, ऐसा वहीं होता है, जहां दिमागी अविकसिता होती है। दिमागी अविकसिता वहां होती है जहां, तार्किकता की कमी होती है।"
उन्होंने बताया,
"अगर हम घटना पर सवाल पूछेंगे तो तार्किकता को बल मिलेगा और अंध भक्ति मामलों में लोग पहले ही एक पक्ष के प्रति झुके हुए होते हैं, जिससे इन अफवाहों को बल मिलता है। अलीगढ़ विश्व विद्यालय मामले में यही हुआ। इस तरह के मामलों में कहीं न कहीं राजनीतिक कोण होता है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसी घटनाओं को आप शुरू तो कर सकते हैं लेकिन इस पर काबू पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। कई संगठन इस तरह की साजिश रचते हैं लेकिन बाद में यह घटनाएं काबू से बाहर हो जाती हैं।"
क्या है मॉब लिंचिंग की घटनाओं में सोशल मीडिया का प्रभाव
मॉब लिंचिंग की घटनाओं में सोशल मीडिया के प्रभाव पर प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार ने कहा,
"इस तरह की घटनाओं में सोशल मीडिया का 90 फीसदी प्रभाव है। सोशल मीडिया बिल्कुल बकवास चीज है, इस पर यही सब काम होते हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग दंगे तो कोई साजिश रच रहे हैं। सोशल मीडिया पर दिमागी कार्य करने के बजाए लोग भड़काने में लगे हैं।"
सोशल मीडिया में गति है लेकिन मतलब नहीं
प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार ने कहा,
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268"
data-ad-slot="5649734626">
"सोशल मीडिया में गति है लेकिन मतलब नहीं है। समस्या को लेकर ट्वीट किया और उस पर काम हुआ अच्छी चीज है। सोशल मीडिया पर जहां राजनीतिक सोच होगी वहां, तार्किकता की कमी होगी और तार्किकता की कमी होगी तो राम रहीम , आसाराम जैसे लोगों के पांच लाख से ज्यादा समर्थक होंगे ही। यह सोशल मीडिया का ही दौर है, जहां जीरो, हीरो बन गया और कैसे बना यह पता नहीं चला।"