Hastakshep.com-Uncategorized-

नई दिल्ली, 08 अक्टूबर। जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरातके भडूच में अपने विरोधियों को ललकार रहे थे कि चाहे देश को लूटने वाले कितने भी खड़े हो जाएं, जीतेगी ईमानदारी ही, ठीक उसी समय मछुआरे नर्मदा नदी में काले झण्डे फहराकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इन मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया गया और मोदीका भाषण खत्म होने के बाद छोड़ा गया।

समस्त भड़ूच मछीमार समिति अध्यक्ष कमलेश भाई मधीवाला और पर्यावरण एक्टिविस्ट एमएसएच शेख ने एक विज्ञप्ति जारी की, जिसे हम मूल रूप में दे रहे हैं।

फोन पर एमएसएच शेख ने बताया कि लगभग 100 नावों पर काले झण्डे बाँधकर मछुआरों ने नर्मदा नदी में प्रदर्शन किया, लगभग 250 मछुआरोंको गिरफ्तार कर लिया गया। इससेपहले प्रातः 5 बजे ही काफीमछुआरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिन्हें प्रधानमंत्री का बाषण समाप्त होने के बाद रिहा किया गया।

बता दें अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरुच में नर्मदा नदी के ऊपर बैराज के लिए नींव रखा और सूरत में उधना और बिहार में जयनगर के बीच अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।



हस्तक्षेप मित्रों के सहयोग से संचालित होता है। आप भी मदद करके इस अभियान में सहयोगी बन सकते हैं।

is-type-rich is-provider-facebook">
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1753192464704533&set=pcb.1753192614704518&type=3

Loading...