लखनऊ, 24 अगस्त। बदायूं के थाना मूसाझाग में हुए गैंगरेप की पीड़िता ने खुदकुशी कर ली है। एबीपी की एक खबर के मुताबिक लड़की को तीन युवकों ने अगवा किया था. 20 अगस्त को लड़की से सरकारी स्कूल में गैंगरेप हुआ था।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने इस घयना पर सरकरा को आड़े हातों लेते हुए कहा है कि पुलिस रिपोर्ट भी न लिखे-ये सिर्फ़ योगी-मोदी के राज में हो सकता है।
राज बब्बर ने ने एबीपी की खबर का लिंक ट्वीट करते हुए टिप्पणी की कि
“नाबालिग लड़की के साथ अन्याय हो और पुलिस रिपोर्ट भी न लिखे-ये सिर्फ़ योगी-मोदी के राज में हो सकता है। बदायूं की इस रेप पीड़ित बालिका ने सिस्टम से हारकर मौत को गले लगा लिया।
इस मौत की ज़िम्मेदार UP सरकार है। महिलाओं के प्रति ऐसा अनादर पहले कभी देखी नहीं गई।“
एबीपी की खबर के मुताबिक बदायूं के थाना मूसाझाग में हुए गैंगरेप की पीड़िता ने खुदकुशी कर ली है। लड़की को तीन युवकों ने अगवा किया था। 20 अगस्त को लड़की से सरकारी स्कूल में गैंगरेप हुआ था। इस मामले में पुलिस का एक बयान सामने आया था जिसमें एसएसपी ने गैंगरेप की घटना से इनकार किया था। एसएसपी का कहना था कि पीड़िता के मेडिकल में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, न ही उसके शरीर पर कोई चोट के निशान पाए गए हैं।
नाबालिग लड़की के साथ अन्याय हो और पुलिस रिपोर्ट भी न लिखे-ये सिर्फ़ योगी-मोदी के राज में हो सकता है। बदायूं की इस रेप पीड़ित बालिका ने सिस्टम से हारकर मौत को गले लगा लिया।
इस मौत की ज़िम्मेदार UP सरकार है। महिलाओं के प्रति ऐसा अनादर पहले कभी देखी नहीं गई।