Hastakshep.com-Uncategorized-

कोलकाता में फ्लाई ओवर गिरा था तब मोदी जी ने ये कहा था, अब क्या विचार है?

नई दिल्ली, 16 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में दुर्घटना पर प्रधानमंत्री की संवेदनहीनता पर सोशल मीडिया उबला हुआ है। इतिहासकार आलोक वाजपेयी ने कोलकाता में फ्लाई ओवर गिरने के समय प्रधानमंत्री के वक्तव्य को उद्धृत करते हुए सवाल उठाए हैं।

आलोक वाजपेयी ने फेसबुक पर लिखा,

“कोलकाता में फ्लाई ओवर गिरा था कुछ समय पहले। तब मोदी जी ने ये कहा था।

31 मार्च 2016 को कोलकाता में फ्लाइओवर गिरने पर मोदी का बयान-

“यह दैविक कृत्य इस मायने में है कि यह हादसा चुनाव के ऐन वक्त पर हुआ है, ताकि लोगों को यह पता चल सके कि उन पर किस तरह की सरकार शासन कर रही है. ईश्वर ने यह संदेश भेजा है कि आज यह पुल गिरा है, कल वे पूरे बंगाल को खत्म कर देंगी. आपके लिए ईश्वर का संदेश बंगाल को बचाना है.”

अब तो उनके संसदीय क्षेत्र में गिरा है। क्या समझा जाये।“

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आज एक निर्माणाधीन पुल गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हैं, परन्तु पीएम घायलों को देखने वाराणसी जाने के बजाय दिल्ली में कर्नाटक का जश्न मनाने पहुंचे, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा है।


style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268"
data-ad-slot="5649734626">

 

Loading...