हंसी-हंसी में कांग्रेस ने भाजपा की परेशानी बढ़ाई
नई दिल्ली। जिस सोशल मीडिया के दम पर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई, अब वही सोशल मीडिया भाजपा को काटने दौड़ रहा है। लंबे चौड़े संगठित साइबर सेल वाली भाजपा अब स्वतःस्फूर्त साइबर स्वयंसेवकों से घबरा गई है।
दरअसल पिछले महीने अगस्त के अंत में, जिसमें भाजपा के एक मंत्री के मुताबिक बच्चे मरा ही करते हैं, गुजरात में ट्विटर पर विकास पगला गया, जिसने भाजपा की मुश्किलें बढ़ा दीं। अगस्त के अंतिम सप्ताह से लेकर आज यह समाचार लिखे जाने तक विकास पगलाया हुआ है और भाजपा का रक्तचाप बढ़ा रहा है।
'#विकास_पगला_ गया_ है' हैशटैग के साथ लोग ट्विटर पर वर्तमान सरकार के विकास के दावों का मज़ाक बना रहे हैं।
और तो और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर ट्रोल हो गए जब PMO INDIA ने 22 सितंबर की शाम ट्वीट किया – “हर समस्या का समाधान सिर्फ विकास में है: PM @narendramodi”
इस ट्वीट पर विकास को लेकर लोगों ने सवालों की झड़ी लगा दी। लोगों ने पूछा विकास कहाँ है
दरअसल पिछले दिनों गुजरात में हुई बारिश के बाद सड़कों में बने गड्ढे की तस्वीर लोगों ने ख़ूब शेयर की। लोगों ने तस्वीर शेयर करते हुए सवाल किया कि क्या यही विकास है?
पहले पोस्ट में '#विकास' का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन धीरे-धीरे बात आगे बढ़ती गई और इसने '#विकास_पगला_ गया_ है' का रूप ले लिया। लगे हाथों कांग्रेस के साइबर सेल ने इस हैशटैग '#विकास_पगला_ गया_ है' को लेकर मुहिम छेड़ दी,जिसे अब ट्विटर और फेसबुक पर आम नागरिकों ने अपना लिया है।
इस कैंपेन का ही असर है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात में कहना पड़ा कि सोशल मीडिया से भ्रमित न हों।
विकास ने ऐसा पगलाना शुरू किया और ट्रोलिंग में माहिर भाजपा बुरी तरह हाँफने लगी। और खुद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय
एक ट्विटर उपभोक्ता अंकित सिंह पटेल ने लिखा
“विकास इतना पगला गया है BJP के सरकार में दिखाई ही नहीं दे रहा है”
दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. साई अनामिका ने लगातार दो ट्वीट किए और कहा
“गुजरात का विकास पगला गया है, हरियाणा का लड़की छेड़ने के आरोप में जेल गया, UP का गौरक्षा कर रहा है, राजस्थान का खुले में शौच वालों को ढूंढ रहा है। बिहार वाला उत्पाती चूहे ढूंढ रहा है। MP वाला किसानों को मनाने के बहाने ढूंढ रहा है। इनसे छूटेगा तो समस्याओं का हल ढूंढेगा”
एक अन्य ट्विटर उपभोक्ता राजीव जैन ने लिखा
“अब इन्हें कौन समझाए कि लोग मेला देखने आयेंगे कि शौच करने ?
विकास पगला गया है”
एक अन्य ट्विटर उपभोक्ता मो. आरिफ ने लिखा
“कौन सा विकास ..............? विकास बराला .... या वो
विकास जो पगला गया है”
एक अन्य ट्विटर उपभोक्ता Kangana Ranaut @RealQueenSimran ने लिखा
“अटल के समय भी पहले 'विकास' पगलाया था, फिर अटलजी
इस बार भी पहले #विकास_पगला_गया_है
अब मोदी को पागल होने से खुद भगवान भी नही बचा सकता!”
एक अन्य ट्विटर उपभोक्ता Ashok jangid @KingAshokJangid ने लिखा
“पहले की सरकारों को #विकास से नफरत-मोदी
भाई अब विकास बराला पैदा करोगे तो नफरत तो सबको होगी।#विकास_पगला_गया_है।“
aaditya raj siltu @AadityaSiltu ने पीएमओ के एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,
“किस मुद्दे पर हम बात करें,
तेरा हर वादा जुमला निकला
एक विकास पर ही था भरोसा,
वो भी #पगला निकला। #विकास_पागल_हो_गया_है”
Ravindra Vishwakarma @ravindrav7 ने लिखा,
“जिनका नाम #विकास है, वो बेचारे भी पगला गए है ये सुनकर
कि#विकास_पागल_हो_गया_है #विकास_पगला_गया_है #Vikas_ગાંડો_થયો_છે”
#VikasGoneCrazy
#विकास पगला गया है।, जुठ बोलने माहिर मोदी जी उत्तरप्रदेश की जनता को विकास प्रभावित करते हुए। https://t.co/fPEaqFWnvb
— Nileshpatel (@Nileshp75808904) September 23, 2017
@BJP4India विकास इतना पगला गया है BJP के सरकार मे दिखाई ही नहीं दे रहा है
— ANKIT SINGH PATEL (@Ankitsp28) September 23, 2017
गुजरात का विकास पगला गया है, हरियाणा का लड़की छेड़ने के आरोप में जेल गया, UP का गौरक्षा कर रहा है, राजस्थान का खुले में शौच वालों को 1/2 https://t.co/us5BbfbkEg
— Dr. Sai Anamika (@Drsaianamika) September 23, 2017
ढूंढ रहा है। बिहार वाला उत्पाती चूहे ढूंढ रहा है। MP वाला किसानों को मनाने के बहाने ढूंढ रहा है। इनसे छूटेगा तो समस्याओं का हल ढूंढेगा2/2 https://t.co/us5BbfbkEg
— Dr. Sai Anamika (@Drsaianamika) September 23, 2017
अब इन्हें कौन समझाए की लोग मेला देखने आयेंगे की शौच करने ?
— RAJIV JAIN (@jainymoney) September 23, 2017
विकास पगला गया है https://t.co/4xvXQgDxIp
कौन सा विकास ..............? विकास बराला .... या वो
— Mohd Arif (@MohdArif907) September 23, 2017
विकास जो पगला गया है
पहले की सरकारों को #विकास से नफरत-मोदी
— Ashok jangid (@KingAshokJangid) September 23, 2017
भाई अब विकाश बराला पैदा करोगे तो नफरत तो सबको होगी।#विकास_पगला_गया_है।
किस मुद्दे पर हम बात करे,
— aaditya raj siltu (@AadityaSiltu) September 23, 2017
तेरा हर वादा जुमला निकला
एक विकास पर ही था भरोसा,
वो भी #पगला निकला।#विकास_पागल_हो_गया_है @kushwaha_pravin
जिनका नाम #विकास है, वो बेचारे भी पगला गए है ये सुनकर
— Ravindra Vishwakarma (@ravindrav7) September 22, 2017
कि#विकास_पागल_हो_गया_है #विकास_पगला_गया_है #Vikas_ગાંડો_થયો_છે #VikasGoneCrazy