34वां स्थापना दिवस वर्षगांठ मनाने के लिए जम्मू में पैंथर्स पार्टी की तैयारियां शुरू
जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी के मुख्य संरक्षक प्रो. भीमसिंह ने श्रीनगर से जम्मू आज दोपहर पहुंचने पर पैंथर्स कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने और दबाने पर जम्मू-कश्मीर के आम लोगों की समस्याएं उठाने की वजह से गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार करने के लिए राज्य पुलिस की निंदा की।
उन्होंने कहा कि जम्मू पुलिस ने टंगधार (कश्मीर) के पैंथर्स राज्य सचिव श्री जहांगीर खान को जम्मू में गिरफ्तार कर लिया।
प्रो. भीमसिंह आज पैंथर्स पार्टी के दर्जनों नेताओं के साथ गांधीनगर पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां पार्टी नेता को गिरफ्तार करके रखा गया था। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक को गलत सूचना दी गयी कि वे करेंसी रैकेट में शामिल थे। जम्मू के एसएसपी सुनील गुप्ता ने गांधीनगर पुलिस स्टेशन जम्मू में आकर उस समय हस्तक्षेप किया जब प्रो. भीमसिंह और आदि नेता पुलिस आफिसर से बातचीत कर रहे थे।
पैंथर्स सुप्रीमो ने कहा कि पीडीपी-भाजपा सरकार राज्य में आतंक का माहौल पैदा कर रही है, कानून व्यवस्था को सूली पर चढ़ा दिया गया है और राज्य प्रशासन ध्वस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की पीडीपी-भाजपा सरकार को बर्खास्त करने और उसकी दमनकारी नीतियों के खिलाफ वे सुप्रीम कोर्ट जाएंगे ताकि जम्मू-कश्मीर की जनता को न्याय मिल सके।
प्रो. भीमसिंह ने पार्टी के 23 मार्च, 2017 को जम्मू के डोगरा हॉल में मनाए जाने वाले 34वें स्थापना दिवस के अवसर पर शामिल होने के लिए पैंथर्सों को आमंत्रित किया।