नई दिल्ली, 31 अक्तूबर। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के उत्पादन में बीते महीने सितंबर में पांच फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों के उत्पादन के सूचकांक के अनुसार, सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई जबकि अगस्त में मामूली 0.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।
सालाना आधार पर देखें तो पिछले साल सितंबर में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि की दर 4.3 फीसदी थी।
आठ प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली शामिल हैं।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में शामिल मदों के भार में 40.27 फीसदी योगदान प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों का होता है।