नई दिल्ली, 05 नवंबर। 70 साल से पहले होनी वाली मौतों में आधे से अधिक के लिए उच्च रक्त ग्लूकोज जिम्मेदार था। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि 2016 में मधुमेह मौत का सातवां प्रमुख कारण था।
स्वस्थ आहार, नियमित शारीरिक गतिविधि, सामान्य शरीर के वजन को बनाए रखने और तम्बाकू के उपयोग से बचने के प्रकार टाइप 2 मधुमेह की शुरुआत को रोकने या देरी के तरीके हैं।
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक मधुमेह का इलाज treatment of diabetes किया जा सकता है और इसके परिणामों से आहार, शारीरिक गतिविधि, दवा और नियमित जांच और जटिलताओं के लिए उपचार से बचा जा सकता है।
सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली में एंडोक्रिनोलॉजी में सीनियर कंसलटेंट डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि अगर नियमित व्यायाम करें और संतुलित आहार लिया जाये तो मधुमेह होने की आशंका को 58 फीसदी तक कम किया जा सकता है। वहीं डायबिटिक रोगी अपनी जीवन शैली में इस तरह के बदलाव लाकर अपनी इस बीमारी पर नियंत्रण पा सकते हैं।
डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि तनाव Tension जीवन का एक हिस्सा है परन्तु तनाव के कारण हॉर्मोन्स Hormones रक्त शर्करा के स्तर blood sugar levels में परिवर्तन लाते हैं इसीलिए तनाव के स्तर को कम करने के लिए ध्यान, योग इत्यादि का अभ्यास करें जो आप को तनाव से मुक्त और खुश रखेगा।
डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थवर्धक पोषक आहार का सेवन करें, जिसमे उचित मात्रा में सब्जी, रोटी, दाल आदि शामिल हो। आहार में चर्बी या वसा
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे