आज पत्रकारिता दिवस है
आज के ही दिन 30 मई 1826 को "उदन्त मार्तंड" नामक प्रथम हिन्दी समाचारपत्र का प्रकाशन हुआ था। इसके संपादक युगल किशोर शुक्ल थे। वे अपने को 'सुकुल' लिखते थे। यह साप्ताहिक अखबार था और इसका अंतिम प्रकाशन 11 दिसम्बर 1827 तक हुआ।
इस समाचारपत्र में बाजारभाव से लेकर स्टीमरों और समुद्री जहाजों के आवागमन की खबरें प्रकाशित होती थीं।
इस पत्र को न तो सरकारी समर्थन मिला और न हिन्दी के व्यापारियों का ही समर्थन मिला और न हिन्दीभाषी पाठकों का ही समर्थन मिला।
सरकार, कोलकाता के हिन्दी भाषी व्यापारी और हिन्दी भाषी पाठकों के सहयोग के अभाव के कारण 11 दिसम्बर 1827 को यह पत्र बंद हो गया।
इस अखबार के बंद होने के पहले संपादक युगल किशोर ने अपना निजी दुख व्यक्त करते हुए जो बातें कही हैं वे कोलकाता के हिन्दीभाषियों के संदर्भ में आज भी प्रासंगिक हैं।
सुकुल जी ने कोलकाता के हिन्दीभाषियों पर लिखा है- "यहाँ मूरख कौ मान ज्ञान चर्चा को बूझे। हँसी तू अपनी रोक जगत् अँधियारी ही सूझै।।"
जगदीश्वर चतुर्वेदी