अर्बन नक्सल की थोथी बहस छोड़ नक्सलवाद के असली कारणों पर बहस हो
क्या नक्सली इलाके में नक्सली होने का आरोप झेलते हुए किसी दिन भी मार दिया जाना आदिवासी की नियति है?
नक्सलवाद पर असली बहस कोई नहीं कर रहा; मीडिया के एक वर्ग और सरकार ने इसे #अर्बन_नक्सल के झूठे खेल में फंसा दिया है। अगर ऐसा नहीं होता तो इस बात पर सवाल उठता, कि सुधा भरद्वाज सहित दस एक्टिविस्ट की गिरफ्तारी के आगे-पीछे, दो अलग -अलग घटनाओं, एक महाराष्ट्र के गडचिरोली में 40 और दूसरी बस्तर के सुकमा में 15, में कुल 55 आदिवासी युवा और नाबालिग, नक्सल होने के नाम में पुलिस की गोली से क्यों भून दिए गए?
आमतौर पर, इतनी हत्याओं पर तो देश का जनमानस उद्वेलित हो जाना था, लेकिन इस घटना का जैसे इस देश के जनमानस पर उसका कुछ असर ही नहीं हुआ: ना किसी ने कहा- #मी_टू_रुरल नक्सल; ना मुख्य-धारा के मीडिया में कोई खास डिबेट; ना मानवाधिकार आयोग ने इन एनकाउंटर पर सवाल उठाए। बस, कुछ मानवाधिकारवादी समूहों ने एक रिपोर्ट निकाली और गैर-परम्परागत मीडिया ने कुछ सवाल उठाए।
वैसे, अगर यह मृत आदिवासी वाकई नक्सली हैं, तो हमें उद्वेलित होने की और ज्यादा जरूरत है। इस देश के जनमानस को यह सोचने की जरूरत है: कि ऐसा क्या कारण है, कि जब आज एक आम शहरी तरुण अपने हाथ में एंड्राइड मोबइल पाने के लिए बैचेन रहता है, और माँ-बाप उसकी आगे शिक्षा और रोजगार के लिए चिंतित तब यह आदिवासी किशोर अवस्था से ही अपनी जान न्योछावर कर एक “देशद्रोही” की मौत मरने को तैयार है?
इसलिए स्थापित मीडिया के एक बड़े समूह और सरकार के सारे आरोपों के बीच भी शहर में रहने वाले प्रगतिशील कार्यकर्त्ता और समूह जब साथी सुधा भरद्वाज सहित अन्य गिरफ्तार
असल में, हमारे देश की सोच इतना मध्यम वर्ग केन्द्रित हो गई है, कि नक्सलवाद और सरकारी दमन भी तब चर्चा में आता है, जब उच्च शिक्षित मध्यमवर्गीय शहरी कार्यकर्त्ता “अर्बन नक्सल” के नाम से गिरफ्तार होते हैं। हालाँकि, कोई यह चर्चा नहीं करता है: कि नक्सलवाद क्या है? क्यों है? क्या यह सिर्फ हिंसा करने के लिए बना है? इसका हल क्या है?
मानवाधिकारवादी कार्यकर्त्ता चाहे जितना गला फाड़ें, रिपोर्ट निकलें, लेकिन सरकारी और नक्सली हिंसा के बीच पिसते आदिवासी की जिन्दगी की कोई कीमत इस व्यवस्था का मीडिया, अदालत, और काफी हद तक बुद्धिजीवी भी नहीं आंकते।
नक्सलवाद के नाम पर सुरक्षा बलों की गोलियों से आदिवासियों के मारे जाने की खबर और कभी नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के मारे जाने की खबर पिछले तीस सालों में हमारे लिए समान्य खबरों का रूप ले चुकी हैं; हम इसके आदि से हो गए हैं, यह घटनाएँ होती रहती हैं और देश में सब-कुछ समान्य सा चलता रहता है।
मानव अधिकारवादी समूहों की दोनों घटनाओं पर दो अलग-अलग निकाली गई रिपोर्ट के अनुसार (https://wssnet.org/2018/05/17/press-release-of-the-joint-fact-finding-in-gadchiroli-by-cdro-iapl-and-wss/ & https://wssnet.org/2018/08/12/statement-by-wss-on-the-sukma-encounter-on-august-6th-2018/ ) मारे गए नक्सली नहीं थे और यह मुठभेड थी ही नहीं; इसमें एकतरफा ही लोग मारे गए थे, सुरक्षा बलों को तो कोई खास चोट तक नहीं आई थी, जो किसी भी दो सशत्र दलों की आपसी मुठभेड में असंभव है।
इस रिपोर्ट में लिखा है कि सुरक्षा बलों ने अंडर बैर्रल राकेट लांचर का उपयोग किया था और मरने वालों में अनेक नाबालिग थे और बाकी सब युवा।
यह दोनों घटनाओं की चर्चा इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि पहली घटना के बाद पहली गिरफ्तारी हुई और दूसरी घटना के बाद दूसरी।
पहली घटना 22 अप्रैल को महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले के भामरागढ़ तहसील के बोरिया-कानासौर के जंगल में हुई। इसके बाद, 6 जून 2018 को पुणे पुलिस ने “अर्बन नक्सल” के नाम से पहली गिरफ्तारी की; इन गिरफ्तार में से एक महेश राउत तो गढ़चिरोली, और सोमा सेन नागपुर में प्रोफेसर थी भी थी। यह वो कार्यकर्त्ता है, जो इस ईलाके में लोतान्त्रिक तरीकों से आदिवासियों के मुद्दे उठाते रहे है; इसमें सुरक्षा दलों व्दारा आदिवासियों की जाने वाली ज्यादतियों के मुद्दे भी होते हैं।
इसके बाद 6 अगस्त 2018 को छतीसगढ़ के सुकमा के जिले के कोन्टा छेत्र के मेहता पंचायत के नुलकतोग गाँव में एक खेत में 15 आदिवासी जिला पुलिस बल के एनकाउंटर में मारे गए। कमाल की बात यह है, इस हमले में भी पुलिस दल में से कोई गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ। वैसे इस मामले में; वहां मानवाधिकार पर काम कर रहे स्थानीय स्वतंत्र पत्रकार, सोनी सोरी के भतीजे, आदिवासी लिंगराम कोड़ोपी, ने इस बारे में अपनी फेस-बुक वाल पर जो रिपोर्ट डाली है; उसके अनुसार: मरने वालों में 14 से 17 साल के 7 बच्चे हैं; इस बात की पुष्टि मानवाधिकारवादी संगठन वीमेन अगेंस्ट सेक्सुअल वायलेंस एंड स्टेट रीपरेशन (Women against sexual violance) की रिपोर्ट से भी होती है।
हमें ध्यान रखना होगा कि इसके बाद अन्य चार लोगों समेत इन मुद्दों को लोकतान्त्रिक तरीको से उठाने वाली सुधा भरद्वाज की 29 अगस्त 2018 को गिरफ्तारी होती है।
ऐसा नहीं कि यह सब अभी हो रहा है; सिर्फ एक उदाहरण से नक्सली इलाके में रहने वाले आदिवासी महिलाओं के प्रति हमारा दोहरापन उजागर होगा। सारा देश दिल्ली में निर्भया कांड को लेकर उद्वेलित था, लेकिन एक साल पहले उसी तरह की एक घटना नक्सली समर्थक होने के झूठे आरोप में गिरफ्तार आदिवासी कार्यकर्त्ता सोनी सोरी के साथ छतीसगढ पुलिस व्दारा अभिरक्षा में किए जाने की घटना सामने आई थी; पर मानवाधिकारवादी समूहों को छोड़कर देश का सामान्य जनमानस चुप था। ऐसे ही एक समूह , यौन शोषण और राज्य की हिंसा के खिलाफ महिलाएं, की 29 दिसम्बर 2012 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार ( https://wssnet.org/2018/08/12/statement-by-wss-on-the-sukma-encounter-on-august-6th-2018/ ) सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पहले उसका मेडिकल परीक्षण एन आर एस मेडिकल कॉलेज, कलकत्ता में हुआ, जिसकी रिपोर्ट 25 नवम्बर 2011 को सुप्रीम कोर्ट में पेश की गई। इस रिपोर्ट में यह साफ़ था, कि उसके गुप्तांग में गहरे तीन पत्थर मिले, जिसके कारण उसे पेट दर्द के शिकायत हो रही थी, और उसकी रीढ़ की हड्डी के बाहरी हिस्से से रिसाव होने लगा (annular tear) । ना एम्स दिल्ली में उनके मेडिकल परीक्षण में साफ़ हो गई थी; कोर्ट के आदेश पर ही उन्हें दिल्ली एम्स में ईलाज भी मिला था; इसमें यह बात सामने आ गई थी, कि सोनी के गुप्तांगों में पत्थर डाले गए हैं। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के दूसरे आदेश पर मई 2012 में सोनी सोरी का ईलाज और मेडिकल परीक्षण एम्स, दिल्ली में भी किया गया।
सत्ता का आदिवासियों के प्रति जो आम रवैया है और नक्सलियों के प्रभाव से जो उन्हें इससे राहत मिलती है वो भी कहीं ना कहीं आदिवासियों के मन में नक्सलियों के प्रति एक सद्भावना पैदा कर ही देता है। इसलिए, मीडिया, अदालतें, बुद्धिजीवियों, जागरूक नागरिक सबको यह सोचना होगा कि क्या आदिवासी को नक्सली होने के आरोप में गोली से भून देने से या, इस मुद्दे को उठाने वाले मध्यमवर्गीय शहरी मानवाधिकारवादी कार्यकर्ताओं को “अर्बन नक्सल” के नाम में जेल में ठूँस देने से नक्सली समस्या का हल हो पाएगा?
हमें यह समझना होगा कि बस्तर में नक्सलवाद 1980 से है, लेकिन कैसे निजीकरण और वैश्वीकरण की नीति के चरम तक आते-आते वो 21 सदी में देश की आन्तरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया? क्यों विकास औए सुरक्षा बलों पर हजारों करोड़ रुपए के खर्चे के बावजूद नक्सलवाद खत्म नहीं हो रहा? नक्सलवाद के नाम पर राज्य सरकारों को क्षमता निर्माण आदि के नाम में 2018-19 में 1222 करोड़ मिला, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 380 करोड़ ज्यादा है। हालात यह हैं कि, आज इन इलाकों में लोगों से ज्यादा संख्या में सुरक्षा बल है। अकेले सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फ़ोर्स, जो मुख्य तौर पर नक्सल प्रभावित इलाकों में पोस्टेड होती है, उसका 2017-18 का बजट 16228.18 करोड़ था जो 1635.35 रुपए बढाकर 201810 में 17,868.53 कर दिया गया ( https://idsa.in/idsacomments/analysis-internal-security-budget-2017-18_pdas_210217 )
हमें यह भी देखना होगा: क्या वाकई नक्सलवाद के कारण आदिवासी पिछड़े रह गए; उनका विकास नहीं हुआ? और क्यों देश के 90% आदिवासी इलाके, जो नक्सल मुक्त हैं, वहां आज तक कितना विकास पहुंचा?
और असल बात - विकास के नाम पर जो सब कुछ हो रहा है, वो क्या वाकई विकास है?
जब यह सब बहस होगी तब नक्सलवाद खत्म होगा वर्ना अर्बन नक्सल की इस थोथी बहस से कुछ नहीं होगा।
और अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण बात। सुधा भरद्वाज को मैं पिछले 20 सालों से जानता हूँ। पहले अविभाजित मध्य प्रदेश में और फिर उसके बाद भी म. प्र. और छतीसगढ़ के जनसंगठन के समूह जन संघर्ष मोर्चा में हम साथ थे। फिर भी, मुझे उनकी गिरफ्तारी होने तक उनकी डिग्री का पता नहीं था।
इतना ही नहीं, जब हमारे साथ 23 साल से जुड़े आलोक सागर को बैतूल पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया तब उनकी सारी डिग्रियां मालूम हुई; और वो भी उन्होंने मीडिया के आग्रह पर उन्हें बताई, पुलिस को नहीं।
हम साथी हमेशा यह कोशिश करते हैं, कि हमारी डिग्रियां गाँव स्तर के कार्यकर्त्ता और हम शहरी मध्यमवर्गीय कार्यकर्त्ता के बीच दीवार या भेदभाव का कारण ना बने। और कोई कार्यकर्त्ता नहीं चाहता कि आदिवासी इलाकों में नक्सलवाद के असली कारण से निकलकर यह बहस अर्बन नक्सल या एक्टिविस्ट की अकादमिक उपलब्धि पर केन्द्रित हो।
लेखक अनुराग मोदी, समाजवादी जन परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं।