अखिलेश ने मोदी पर कसा तंज - सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ ईस्टर्न पेरिफेल एक्सप्रेस का उद्घाटन, रोड शो से गन्ने का बकाया नहीं मिलना
अखिलेश ने मोदी पर कसा तंज - सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ ईस्टर्न पेरिफेल एक्सप्रेस का उद्घाटन, रोड शो से गन्ने का बकाया नहीं मिलना
अखिलेश ने मोदी पर कसा तंज - सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हुआ ईस्टर्न पेरिफेल एक्सप्रेस का उद्घाटन, रोड शो से गन्ने का बकाया नहीं मिलना
लंबे समय से उद्घाटन का इंतजार कर रहे ईस्टर्न पेरिफेल एक्सप्रेस का सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उद्घाटन हुआ तो प्रधानमंत्री ने चुनाव आचार संहिता की परवाह किए बगैर रोड शो किया, इस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा कि रोड शो से गन्ने का बकाया नहीं मिलना।
अखिलेश यादव ने कहा कि
“बागपत, मेरठ, शामली, मुजफ्फनगर और बिजनौर के लोगों को पता है कि किसानों का गन्ने का कितना बकाया है> रोड शो से गन्ने का बकाया वापस नहीं मिलना> सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ईस्टर्न पेरिफेल एक्सप्रेस का उद्घाटन हुआ है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागपत में इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया और बागपत में आयोजित रैली में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। इससे पहले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले चरण का भी उद्घाटन किया और रोड शो में हिस्सा लिया।
बता दें इसी परियोजना के उद्घाटन में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों नेशनल हाइवे अथॉरिटी को फटकार लगाते हुए कहा था कि अगर प्रधानमंत्री व्यस्त हैं तो इसे एक जून से खोल दिया जाए.
style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="5649734626″>
Baghpat, Meerut Shamli, Muzaffarnagar, Bijnor ke log jaante hain ki kitna kisanon ka bakaya hai ganne ka. Road show se ganne ka jo bakaya paisa hai woh toh milna nahi hai. SC ne order diya tab sadak(Eastern Peripheral Expressway) ka inauguration hua: Former UP CM Akhilesh Yadav pic.twitter.com/i0FSQhYqam
— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2018


