अखिलेश यादव कहिन, मंदी के समय कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है
लखनऊ। जहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि हमारी पार्टी कालेधन के खिलाफ है, तो यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इसके उलट बयान दे रहे हैं। अखिलेश का कहना है कि काला धन अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद है।

नोटबंदी के फैसले पर अखिलेश ने कहा कि मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है। अपने बयान के समर्थन में अखिलेश ने अर्थशास्त्रियों का हवाला दिया है। हालांकि, उन्होंने साथ में ये भी कहा कि वह काले धन के खिलाफ हैं।

अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास से मैत्री कार रैली को रवाना करने के बाद ये बातें कही।

दिल्ली से बैंकॉक तक की इस कार रैली के आयोजन में तीन देशों के 63 प्रतिभागी शामिल हैं।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना भी साधा।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता को दुख दिया, परेशानी दी है। जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसे हटा देती है।

आपको बता दें कि सपा-बसपा ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया था..और इसे गरीब विरोधी बताया था।

बाबा रामदेव के मार्फत भारतीय जनता पार्टी से पींगें बढ़ा रहे अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि देश में 1,000 व 500 रुपए के नोट बंद होने के कारण लोगों को तो तकलीफ हो ही रही है, लेकिन सबसे अधिक तकलीफ बुआजी (मायावती) को हो रही है।
अखिलेश ने कहा कि बुआजी को हजार रुपए के नोटों की माला पहनने का बहुत शौक है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंद करके बुआजी के शौक पर अंकुश लगाने का काम किया है। यह ठीक नहीं है। देश में पांच सौ तथा हजार रुपए का नोट बंद होने से लोगों को तकलीफ है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बेहद संजीदा है।

अखिलेश ने कहा,
"हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कैश वैन भेजने की व्यवस्था में लगे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो सरकार जनता को दु:ख देती है, जनता उसे हटा देती है। अब रुपया न मिलने के कारण जनता तो दुखी है।"
अखिलेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि निजी अस्पतालों और दवा की दुकानों पर पांच सौ और हजार रूपये के नोट 30 नवंबर तक चलाने की अनुमति दी जाए ताकि गरीबों को चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने पांच सौ और हजार के नोट बंद होने से किसानों को हो रही असुविधा के मद्देनजर केन्द्र से राहत दिये जाने की मांग की है।
Black money helped Indian economy during global recession : Akhilesh Yadav