अखिलेश सरकार विफलता का प्रतीक है – दिनकर
अखिलेश सरकार विफलता का प्रतीक है – दिनकर
लोहिया का अनुयायी बताने वाली इस सरकार में अपने अधिकारों के लिए आंदोलनरत लोगों पर दमन लगातार जारी है
अनपरा, सोनभद्र 15 मार्च 2016, उ0 प्र0 की अखिलेश सरकार विफलता का प्रतीक बन गयी है। इस सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की विकास दर घटी है और उ0 प्र0 पड़ोसी राज्य बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश से भी पिछड़ गया है। प्रदेश में कहीं भी कानून का राज नहीं है। किसानों, मजदूरों और नौजवानों से जो भी वायदें सरकार ने किए थे उनसे वह लगातार पीछे हटती रही है।
यह प्रतिक्रिया आज प्रेस को जारी अपने बयान में आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के प्रदेश संगठन महासचिव दिनकर कपूर ने अखिलेश सरकार के चार साल पूरा होने पर व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ‘बन रहा है आज - संवर रहा है कल‘ के नारे की असलियत यह है कि प्रदेश में माफिया-गुण्ड़ा-अपराधी व जनता के विकास मदों की लूट को अंजाम देने वाली ताकतों का आज बना है और कल संवर रहा है।
दिनकर कपूर ने कहा कि सूखा और अतिवृष्टि में प्रदेश की किसान दम तोड़ता रहा और सरकार सैफई महोत्सव और नेता जी के जन्मदिन में मगन रही। हालत यह है कि किसान वर्ष धोषित किए गए पिछले दो वर्षो में कृषि विकास दर ऋणात्मक रही है। चुनाव पूर्व सपा द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य में पचास फीसदी जोड़कर किसानों की उपज का मूल्य तय करनेे के वायदे को पूरा करने की कौन कहे हालत यह है कि किसानों की उपज की सरकारी खरीद तक नहीं हो पायी और जो थोड़ा बहुत खरीद हुई भी उसका भुगतान तक बकाया है। नौजवानों को रोजगार तो सरकार ने नहीं दिया उलटे बड़े जोर-शोर से शुरू किए गए बेरोजगारी भत्ता को भी सरकार ने बंद कर दिया। छात्रों को टैबलेट मिला ही नहीं और लैपटाप योजना भी एक ही साल में संकुचित कर दी गयी। आगंनबाड़ियों के मानदेय बढ़ाने, संविदा श्रमिकों के नियमितीकरण के वायदे पूरे नहीं हुए। प्रदेश में जो भी लोकतांत्रिक संस्थाएं है उन्हें बर्बाद कर दिया गया है। केन्द्र की मोदी सरकार के साथ गलबहियां कर रहे सपा प्रमुख और उनके पुत्र के नेतृत्व वाली सरकार में केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए श्रम कानूनों को लागू करने से कारपोरेट घरानों को छूट दी गयी है। लोहिया का अनुयायी बताने वाली इस सरकार में अपने अधिकारों के लिए आंदोलनरत लोगों पर दमन लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितना समाजवादी विकास दिवस मना ले प्रदेश की जनता सच्चाई को समझ रही है और इन्हें इनकी करनी का सही जबाब देगी।


