If you have these symptoms then you may be suffering from diabetes.

नई दिल्ली, 05 नवंबर। हाल में ही हुए एक शोध के मुताबिक पिछले दो दशक में बच्चों एवं युवाओं में डायबिटीज सबसे तेजी से बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक 422 मिलियन वयस्क मधुमेह पीड़ित हैं। प्रत्येक वर्ष 1.6 मिलियन मृत्यु मधुमेह के कारण होती हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र के तान लोगों में से एक आदमी का वजन सामान्य से अधिक है और 10 में एक मोटापे से पीड़ित है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक दस्तावेज के मुताबिक मधुमेह एक पुरानी मेटाबॉलिक बीमारी है, जिसकी विशेषता उच्च रक्त शर्करा स्तर है जो समय के साथ हृदय, रक्त वाहिकाओं, आंखों, गुर्दे और नसों को गंभीर नुकसान पहुंचाती है।

पहचानें मधुमेह के लक्षणों को | Identify Diabetes Symptoms

डॉक्टरों के अनुसार अधिकतर डायबिटीज के मरीज इसके लक्षणों के पहचान नहीं पाते और कई महीनो सालों तक बिना जाने डायबिटीज की बीमारी के साथ रहते हैं और अक्सर लक्षण के गम्भीर होने पर डॉक्टरी मदद लेते हैं।

सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली में एंडोक्रिनोलॉजी में सीनियर कंसलटेंट (Senior Consultant in Endocrinology at Saroj Super Specialty Hospital, Delhi) डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि निम्नलिखित डायबिटीज के कुछ आम लक्षण है जैसे :

अधिक प्यास लगना.

बार बार मूत्र आना.

थकन व कमजोरी महसूस करना.

वजन में एकदम से परिवर्तन आना.

जख्म का समय से न भरना.

मसूड़ों में सूजन.

अंग का सुन्न होना झनझनाहट होना.

बार-बार मूत्र संक्रमण होना इत्यादि.

किन्हें ज्यादा है डायबिटीज का खतरा

डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि अगर रक्त संबंधी जैसे माता-पिता, भाई-बहन को मधुमेह हो, अगर मां-बाप दोनों को ये रोग हो तो ऐसे लोगों को डायबिटीज होने की सबसे ज्यादा आशंका होती है। मोटापा, खासतौर पर पेट के पास का मोटापा। पुरुषों में कमर का नाप 90 सेंटीमीटर और महिलाओं में 80 सेंटीमीटर से अधिक होता है, तो ऐसे लोगों को मधुमेह की अधिक आशंका होती है। ब्लड में ट्रायग्लिसराइड का अधिक होना। हाई ब्लड प्रेशर होना।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे