अगले तीन साल में एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और पीओएस मशीनें हो जाएंगी बेकार !
नई दिल्ली, 08 जनवरी। नोटबंदी के बाद सरकार एक के बाद चौंकाने वाले ऐलान कर रही है। नीति आयोग की मानें तो अगले तीन साल के अंदर एटीएम, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, और पीओएस यानी स्वाइप मशीनें बेकार हो जाएंगी।
दरअसल ये सब सरकार नोटबंदी के बाद डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए कर रही है।
प्रवासी भारतीय दिवस 2017 के दौरान नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि फाइनैंशियलल टेक्नॉलॉजी और सोशल इनोवेशन दोनों ही मामलों में भारत बहुत बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है। इस सोशल इनोवेशन की बदौलत भारत एक लंबी छलांग लगाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में 2020 तक इन सभी चीजों की जरूरत नहीं रह जाएगी, क्योंकि कुछ साल बाद हर भारतीय महज तीस सेकंड्स के भीतर अपने अंगूठे के इस्तेएमाल से ट्रांजैक्शन कर रहे होंगे।
वहीं कांत ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि सिर्फ भारत ही एक ऐसा देश है जहां एक अरब से ज्यांदा मोबाइल फोन और बायोमीट्रिक है।
उन्होंने हाल में जारी 'भीम' ऐप और 'आधार' के जरिये होने वाली भुगतान प्रणाली का भी जिक्र किया।
सरकार की इस पहल पर सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि सरकार एटीएम और डेबिट कार्डों की डाटाचोरी तो रोक नहीं पाई और अगर बायोमीट्रिक डाटा चोरी हुआ तो उसके भयंकर दुष्परिणामों की जिम्मेदारी कौन लेगा ?