अच्छे दिन : लगातार झूठ बोलने पर ट्रंप की प्रचार टीम के पूर्व प्रमुख को मार्च में होगा सजा का ऐलान !
अच्छे दिन : लगातार झूठ बोलने पर ट्रंप की प्रचार टीम के पूर्व प्रमुख को मार्च में होगा सजा का ऐलान !
अच्छे दिन : लगातार झूठ बोलने पर ट्रंप की प्रचार टीम के पूर्व प्रमुख को मार्च में होगा सजा का ऐलान !
On the continuous lie, the former chief of Trump's campaign team will be announced convicted in March.
वाशिंगटन, 1 दिसम्बर (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रचार टीम के पूर्व प्रमुख पॉल मनाफोर्ट को पांच मार्च को सजा सुनाई जाएगी। एक संघीय जज ने शुक्रवार को अपने फैसले में यह कहा।
यूएस डिस्ट्रिक्ट जज एमी बर्मन ने कहा कि मुलर की टीम को संघीय अभियोजकों के साथ मनाफोर्ट द्वारा याचिका समझौते की शर्तो के कथित उल्लंघन को लेकर सात दिसंबर को हर हालात में अदालत में रिपोर्ट पेश करनी होगी।
जैक्सन ने यह भी कहा कि वह जनवरी में इसकी सुनवाई करेगी।
लगातार झूठ बोलने का है आरोप
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर ने मनाफोर्ट (69) पर संघीय अभियोजकों से लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह फैसला आया है।
अमेरिकी अटॉर्नी एंड्रयू वेसमन ने कहा कि विशेष अभियोजक अभी इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या मनाफोर्ट के खिलाफ नए आरोप लगाए जाएं या नहीं।
मनाफोर्ट मौजूदा समय में वर्जीनिया की जेल में हैं।
मनाफोर्ट के वकीलों ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह मुलर के उस दावे से सहमत नहीं हैं कि उन्होंने एफबीआई और विशेष काउंसिल ऑफिस से झूठ बोला है।
मनाफोर्ट को अगस्त में वित्तीय धोखाधड़ी का आठ मामलों में दोषी ठहराया गया था।
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे
कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें


