अडाणी केस : अबकी बार संसद से सड़क तक घिर गई मोदी सरकार
आपकी नज़र | देश | राजनीति | Videos | समाचार : सरकार को जो परेशानी संसद में है उससे राहत मिल गई है, क्योंकि राहुल गांधी अब संसद से बाहर हो चुके हैं, लेकिन सड़क पर सवालों की जो गूंज पहुंच गई है उसका सरकार क्या करेगी

xr:d:DAFbkUFf_ZE:128,j:2295435647,t:23040702
सांसद का बजट सत्र दो पार्ट में था वो अब खत्म हो चुका है, अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सदन के भीतर विपक्ष आवाज ना उठा पाए इसकी पूरी तैयारी सरकार ने कर रखी थी। जैसा हम लोगों ने देखा और ऐसा करने में वो काफी हद तक कामयाब भी रही।
मोदी सरकार के लिए बजट सत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि क्या रही?
बजट सत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि तो मोदी सरकार के लिए यही रही कि राहुल गांधी संसद से बाहर हो गए। सदन के भीतर सरकार को परेशान करने वाले राहुल गांधी जो सवाल पूछते और पूछते ही रहते थे, सदन के अंदर हों या सदन के बाहर हों लेकिन खासकर सांसद के अंदर अगर वो पूछेंगे तो सदन के अंदर पूछे गए प्रश्नों को सदियों तक याद किया जाएगा। इसलिए क्योंकि कार्यवाही में अगर हैं, लिखित रूप में हैं तो आज नहीं 50 साल, 50 साल नहीं 100 साल बाद भी अगर हमारे देश में डेमोक्रेसी चलती रहे और कागजात वैसे ही इकट्ठा रहे हैं तो वह सब वहां पर रिकॉर्ड में तमाम चीज रहती हैं।
तो कम से कम अब सरकार को जो परेशानी संसद में है उससे राहत मिल गई है, क्योंकि राहुल गांधी अब संसद से बाहर हो चुके हैं, लेकिन सड़क पर सवालों की जो गूंज पहुंच गई है उसका सरकार क्या करेगी।


