अनुपम मिश्र नहीं रहे
अरुण तिवारी
नई दिल्ली, 19 दिसंबर। अपने शब्द-संगीत के जरिए पानी के नित नये मुहावरे गढ़ने वाले श्री अनुपम मिश्र जी नहीं रहे। आज, 19 दिसम्बर - प्रातः पांच बजकर 27 मिनट पर उनका देहावसान हो गया।
उनकी देह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली से 11 बजे तक आई. टी. ओ मेट्रो स्टेशन के निकट स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान में लाये जाने की सूचना है।
शेष जानकारी संभवतः गांधी शांति प्रतिष्ठान के फोन नंबरों (011-23237491/23237495) पर मिल सकेगी।
आज हमने भारत की पारम्परिक जल प्रबंधन प्रणालियों, व्यवस्थाओं, मानस और जागृति का एक सशक्त पैरोकार खो दिया है। कमी तो महसूस होगी ही।
विनम्र निवेदन है कि भारतीय पारम्परिक जल प्रबंधन की पैरोकारी को सम्मान देने मौके पर पहुंचे।
प्रतीक्षा रहेगी।