In this way, change your lifestyle and control diabetes

नई दिल्ली, 05 नवंबर। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization)के मुताबिक 422 मिलियन वयस्क मधुमेह (diabetes) पीड़ित हैं। प्रत्येक वर्ष 1.6 मिलियन मृत्यु मधुमेह के कारण होती हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र के तीन लोगों में से एक आदमी का वजन सामान्य से अधिक है और 10 में एक मोटापे से पीड़ित है।

सरोज सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दिल्ली में एंडोक्रिनोलॉजी में सीनियर कंसलटेंट डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि अगर नियमित व्यायाम करें और संतुलित आहार लिया जाए तो मधुमेह होने की आशंका को 58 फीसदी तक कम किया जा सकता है। वहीं मधुमेह के रोगी अपनी जीवनशैली में बदलाव लाकर अपनी इस बीमारी पर नियंत्रण Control on diabetes पा सकते हैं।

डॉ अजय अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थवर्धक पोषक आहार का सेवन करें, जिसमें उचित मात्रा में सब्जी, रोटी, दाल आदि शामिल हो। आहार में चर्बी या वसा जैसे घी, तेल, मक्खन आदि एवं शक्कर की मात्रा कम करें। रोज़ कम से कम 45 मिनट नियमित व्यायाम करें। व्यायाम का मतलब है तेज चलना, कोई भी खेल गतिविधि, साइकिल चलाना आदि। अपने वजन को सामान्य रखने का प्रयास करें। साल में एक बार रक्त की जांच और आवश्यक टेस्ट कराएं।

डॉ अजय अग्रवाल की मधुमेह रोगी के लिए सलाह (संप्रेषण)

डायबिटिक रोगी अपनी दवाइयां या इन्सुलिन सही समय पर लें।

दिन में पांच बार थोड़ा-थोड़ा खाएं और खाने में ज्यादा से ज्यादा फाइबर लें।

डॉक्टर से सलाह ले कर नियमित व्यायाम क।.

शुगर लेवल को नियमित रूप से मॉनिटर करें।

क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे

( नोट - यह समाचार किसी भी हालत में चिकित्सकीय परामर्श नहीं है। यह समाचारों में उपलब्ध सामग्री के अध्ययन के आधार पर जागरूकता के उद्देश्य से तैयार की गई रिपोर्ट मात्र है। आप इस समाचार के आधार पर कोई निर्णय कतई नहीं ले सकते। स्वयं डॉक्टर न बनें किसी योग्य चिकित्सक से सलाह लें।)

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें



Corona virus In India English lifestyle News Opinion Uncategorized Videos आपकी नज़र एडवरटोरियल/ अतिथि पोस्ट कानून कृषि खेल गैजेट्स ग्लोबल वार्मिंग चौथा खंभा छत्तीसगढ़ समाचार जलवायु परिवर्तन तकनीक व विज्ञान दुनिया देश धर्म-समाज-त्योहार धारा 370 पटना समाचार पर्यावरण प्रकृति बजट 2020 बिहार समाचार भोपाल समाचार मध्य प्रदेश समाचार मनोरंजन युवा और रोजगार यूपी समाचार राजनीति राज्यों से लाइफ़ स्टाइल लोकसभा चुनाव 2019 व्यापार व अर्थशास्त्र शब्द संसद सत्र समाचार सामान्य ज्ञान/ जानकारी स्तंभ स्वतंत्रता दिवस स्वास्थ्य हस्तक्षेप