अपराधियों को जाति के चश्मे से देखना योगी जी को मुख्यमंत्री पद के लिए अनुपयुक्त बनाता है- कांग्रेस
Looking at criminals through the prism of caste makes Yogi ji unfit for the post of Chief Minister

Looking at criminals through the prism of caste makes Yogi ji unfit for the post of Chief Minister
लखनऊ, 1 अगस्त 2024. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गोमतीनगर के पास महिला के साथ हुई अभद्रता के मामले में पकड़े गए चार अभियक्तों में से सिर्फ़ यादव और मुस्लिम युवकों का नाम लेने की कांग्रेस ने निंदा की है.
कांग्रेस मुख्यालय से जारी संयुक्त बयान में अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम और ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के मन में मुसलमानों और यादवों के प्रति इतनी नफ़रत और कुंठा भरी है कि ये अब अपराधियों को भी जाति के चश्मे से देखने लगे हैं. उनकी यह संकीर्ण मानसिकता उन्हें मुख्यमंत्री जैसे पद के लिए अनुपयुक्त बनाती है. भाजपा को तुरंत उन्हें पद से हटा देना चाहिए.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पुलिस ने पवन यादव पुत्र फूल चन्द यादव, सुनील कुमार बारी पुत्र स्वर्गीय सीताराम बारी, विजय साहू पुत्र बितारी लाल साहू और मुहम्मद अरबाज़ पुत्र स्वर्गीय एसरार को गिरफ्तार किया है. लेकिन मुख्यमंत्री जी ने सिर्फ़ यादव और मुसलमान युवक का नाम लेकर महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे को भी अपनी ओछी हरकत से अगंभीर बना दिया. उनकी इस भाषा से महिलाओं में और असुरक्षा बढ़ेगी.


