टेरर फंडिग में गिरफ्तार बलराम का बजरंग दल से नाता : कांग्रेस

मध्य प्रदेश के सतना जिले में टेरर फंडिंग और खुफिया जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार पांच लोगों में से एक बलराम सिंह के बजरंग दल से जुड़े होने का कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया। बलराम सिंह पहले भी इसी तरह के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

स्टार्टअप्स, उनके निवेशकों पर एंजेल टैक्स नहीं लगेगा : वित्तमंत्री की घोषणा

उद्यमियों और स्टार्टअप्स को एक बड़ी राहत देते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को घोषणा की कि स्टार्टअप्स और उनके निवेशकों पर लागू 'एंजेल टैक्स' का प्रावधान वापस लिया जाता है।

गूगल ने चीन समर्थित यूट्यूब चैनलों को बंद किया

गूगल ने चीन समर्थित 210 यूट्यूब चैनलों को बंद कर दिया है। इन चैनलों में चीन द्वारा यह दिखाने का प्रयास किया जा रहा था कि हांगकांग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच आपस में कलह है। टेक की दिग्गज कंपनी को यह पता चला कि ये यूट्यूब खाते हांगकांग में चल रहे विरोध से संबंधित वीडियो अपलोड करते समय समन्वित तरीके से व्यवहार करते हैं।

राहुल के नेतृत्व में विपक्षी प्रतिनिधिमंडल आज कश्मीर जाएगा

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर जाएगा। यह प्रतिनिधिमंडल वहां के लोगों और पार्टी नेताओं से मुलाकात करेगा।

बीएसएफ अधिकारी और उनकी पत्नी विदेशी घोषित

भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद सनाउल्लाह (Retired Capt. Mohammad Sanaullah of the Indian Army) के बाद असम के विदेशी प्राधिकरण ने हाल ही में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सेवारत अधिकारी और उनकी पत्नी को अवैध विदेशी घोषित कर दिया है।

कश्मीरी छात्रों ने महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों की सहायता की

घर से दूर आर्थिक तंगी का सामना करने वाले कश्मीर के सौ छात्रों ने इस साल ईद का त्योहार नहीं मनाने और अपनी बचत का पैसा दक्षिण-पश्चिम महाराष्ट्र के जिलों के बाढ़ पीड़ितों की सहायता में लगाने का फैसला किया। इस कार्य के लिए वे स्थानीय ग्रामीणों की सराहना हासिल कर रहे हैं।

आप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगी

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी।

ताजा सर्वेक्षण में ट्रंप को मिला 36 प्रतिशत समर्थन

नए मत सर्वेक्षण से पता चला है कि 36 प्रतिशत अमेरिकियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काम को अपना समर्थन दिया है, जबकि 62 प्रतिशत लोगों ने उन्हें अस्वीकार कर दिया। गुरुवार को जारी ये आंकड़े शुक्रवार को उपलब्ध हुए।

लीड्स टेस्ट : इंग्लैंड 67 पर ढेर, आस्ट्रेलिया को अब तक 283 की बढ़त

जोश हैजलवुड (30/5) और पैट कमिंस (23/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने यहां हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में मात्र 67 रन पर ढेर कर दिया।

विनीत काकर ने खत्म की 'चंद्रगुप्त मौर्य' की शूटिंग

अभिनेता विनीत काकर ने टेलीविजन शो 'चंद्रगुप्त मौर्य' की शूटिंग पूरी कर ली है।

कृपया हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें