अब ये बताएंगे दिल से जुड़ी बीमारियों का संकेत
अब ये बताएंगे दिल से जुड़ी बीमारियों का संकेत
न ई दिल्ली, 13 जनवरी। दिल की धमनी की दीवारों में चिपके कैल्शियम के कण (Calcium particles sticking in the walls of the heart's artery), दिल से जुड़ी बीमारियों का संकेत (Sign of heart related illnesses) दे सकते हैं, खासतौर से भारत सहित दक्षिण एशियाई देशों के पुरुषों में। इससे इलाज के तरीके विकसित करने में मदद मिल सकती है। कैलिफोर्निया-सैन फ्रांसिस्को विश्वविद्यालय (यूसीएसएफ) के शोधकर्ताओं के दल के अनुसार, दक्षिण एशिया के लोगों में दिल संबंधी बीमारियां (Cardiovascular disease) होने की आशंका ज्यादा रहती है।
दुनियाभर में दिल से जुड़ी बीमारियों के 60 फीसदी से ज्यादा मरीज इस क्षेत्र से आते हैं।
Calcium particles can give heart disease signs
दिल से जुड़ी बीमारियां अन्य नस्ल व जातीय समूहों की तुलना में कम उम्र के लोगों में उच्च रक्तचाप, कोलेस्ट्रॉल व मधुमेह जैसे दूसरे जोखिम कारक भी विकसित करती हैं।
इसके अलावा दक्षिण एशियाई पुरुषों (8.8 फीसदी) में अपनी महिला समकक्षों (3.6 फीसदी) की तुलना में कैल्शियम के जमा (कैल्शिफिकेशन) होने की उच्च दर पाई गई है।
यूसीएसएफ की प्रोफेसर अलका कनाया ने कहा,
"कोरोनरी धमनी में कैल्शियम Calcium in coronary arteryष की मौजूदगी व बदलाव सजातीय जनसंख्या में जोखिम कारकों के पूर्व सूचना में सहायक हो सकती है व स्टेटिन व दूसरी रोकथाम उपचार के विवेकपूर्ण इस्तेमाल को गाइड कर सकती है।"
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे


