अब विराट कोहली को मिला ये पुरस्कार
अब विराट कोहली को मिला ये पुरस्कार
नई दिल्ली, 14 फरवरी। खेल पत्रिका स्पोर्टस्टार (Sports magazine Sportsstar) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को स्पोर्टमैन ऑफ द ईयर के पुरस्कार (Sportman of the Year award to Virat Kohli
) से सम्मानित किया है। स्पोर्टस्टार मैगजीन के ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador of Sportstar Magazine) व दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने कोहली को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया और भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। यह पुरस्कार भारतीय खेल के क्षेत्र में अनसुनी कहानियों, सफलताओं और खेल के क्षेत्र में दिग्गजों के संघर्ष को दिखाने के लिए दिया जाता है।
Sport star awarded the Sportman of the Year award to Virat Kohli
कोहली से पहले यह पुरस्कार सचिन तेंदुलकर, विश्वनाथन आनंद और लिएंडर पेस जैसे दिग्गजों को मिल चुका है।
पुरस्कार चयन समिति में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, एम. एम. सोमाया, अंजू बॉबी जॉर्ज, अंजलि भागवत और द हिंदू ग्रुप पब्लिशिंग के चेयरमैन एन. राम शामिल थे।
कोहली की कप्तानी में भारत ने पहली बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है।
वॉर्न ने कहा,
"विराट विश्व के लिए एक प्रेरणादायक क्रिकेटर हैं। वह वही करते हैं जो उनका दिल कहता है और जिसमें वह विश्वास करते हैं। इस पुरस्कार के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं और उनके लिए अधिक से अधिक सफलता की कामना करता हूं।"
हमारा जेम्स बांड राजनीतिक उठापटक में लगा है, वो हमारे 39 जांबाज जवान शहीदों का शहीद कर गए
सुशासन बाबू के भागलपुर जिला में महादलितों पर दबंगों का कहर!
मुलायम सिंह को अब आराम की जरूरत है?
रफाल सौदा : सवाल भाजपा बनाम कांग्रेस का नहीं, मोदी सरकार बनाम भारतीय राष्ट्र का है
क्या यह ख़बर/ लेख आपको पसंद आया ? कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट भी करें और शेयर भी करें ताकि ज्यादा लोगों तक बात पहुंचे


