आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 : बांग्लादेश ने द. अफ्रीका के खिलाफ बनाए 330 रन
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 : बांग्लादेश ने द. अफ्रीका के खिलाफ बनाए 330 रन

बांग्लादेश (Bangladesh) ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 (ICC Cricket World Cup-2019) के अपने पहले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 330 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया।
Bangladesh's highest score in World Cup and ODI
विश्व कप और वनडे (ODI) में बांग्लादेश का अब तक का यह सर्वोच्च स्कोर है।
लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम (78) और शाकिब अल हसन (75) ने अर्धशतक लगाए।
उनके अलावा सौम्य सरकार ने 42, मोहम्मद मिथुन ने 21, महमुदूल्लाह ने नाबाद 46 और मोसद्दक हुसैन ने 26 रनों का योगदान दिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले फेहलुकवायो और अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे इमरान ताहिर और क्रिस मोरिस ने दो-दो विकेट लिए।
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन
Topics - ICC Cricket World Cup-2019, Bangladesh, South Africa, Africa, ODI, Cricket, Cricket News, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019, बांग्लादेश, द. अफ्रीका, वनडे, क्रिकेट, क्रिकेट समाचार,


