आखिरकार अनुपम खेर को भी कहना पड़ा- "कुछ भाजपा नेताओं को वाकई अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए" #BJP4Bigots #BJPDestroyingIndia
आखिरकार अनुपम खेर को भी कहना पड़ा- "कुछ भाजपा नेताओं को वाकई अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए" #BJP4Bigots #BJPDestroyingIndia
नई दिल्ली। संघ-भाजपा और मोदी कैंप की ओर से साहित्यकारों, लेखकों से मोर्चा ले रहे भाजपा सांसद किरन खेर के पति अनुपम खेर भी आखिरकार यह कहने को मजबूर हो गए हैं कि कुछ भाजपा नेताओं को वाकई अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए और शाहरुख खान के विषय में बकवास नहीं करनी चाहिए।
बता दें कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मंगलवार को पांच ट्वीट किए थे। उन्होंने लिखा था कि शाहरुख खान रहते भले ही भारत में हैं लेकिन उनका दिल और दिमाग पाकिस्तान में रहता है। और, जबकि उनकी फिल्में भारत में करोड़ों कमाती हैं फिर भी उन्हें देश में 'चरम पर असहिष्णुता' नजर आती है। उन्होंने ट्वीट किया था, "अगर यह गद्दार होना नहीं है तो फिर क्या है? भारत को सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना है। पाकिस्तान समेत कुछ देश इसके खिलाफ साजिश कर रहे हैं। "
विजयवर्गीय ने लिखा, "असहिष्णुता का माहौल बनाना इसी साजिश का हिस्सा है। शाहरुख असहिष्णुता का गाना गा रहे हैं। यह भारत विरोधी पाकिस्तान और अन्य देशों के सुर में सुर मिलाना है।"
विजयवर्गीय ने लिखा था, "जब 1993 में मुंबई विस्फोट में कई लोग मारे गए तब उस वक्त शाहरुख कहां थे? जब मुंबई में 26/11 हुआ उस वक्त वह कहां थे? आज दुनिया भारत के नेतृत्व की सराहना कर रही है। और, ऐसे में असहिष्णुता बढ़ने की बात कहना दुनिया में भारत के रुतबे को कमजोर करना है।"
शाहरुख ने अपनी पचासवीं वर्षगांठ पर एक टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा था, "असहिष्णुता है..बहुत ज्यादा असहिष्णुता है..असहिष्णुता बढ़ रही है।"
सोशल मीडिया पर विजयवर्गीय और भाजपा की कड़ी आलोचना होने परभाजपा ने अपना बचाव किया तो विजयवर्गीय ने यह कहते हुए अपना वक्तव्य वापिस ले लिया कि "अगर भारत में असहिष्णुता होती तो अमिताभ बच्चन के बाद शाहरुख खान सबसे लोकप्रिय अभिनेता नहीं होते। मेरे ट्वीट को कुछ लोगों ने तोड़ मरोड़कर पेश कर दिया।"
इस बीच भाजपा का माउथपीस बने हुए अनुपम खेर को भी कहना पड़ा कि "कुछ भाजपा नेताओं को वाकई अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए और शाहरुख खान के विषय में बकवास नहीं करनी चाहिए। वह (शाहरुख) राष्ट्रीय आइकन हैं और हमें उन पर गर्व है।"
Some members of the BJP really need to control their tongue & stop talking rubbish about @iamsrk. He is a national icon & We r PROUD of him.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) November 4, 2015


