आखिर किसने मारा शुजात बुखारी को

अविनाश चंचल

शुजात बुखारी को किसने मारा?

आप लोग या टीवी चैनल वाले जो सुजात बुखारी की हत्या के पीछे 'मिलिटेंट ग्रुप' का हाथ बता रहे हैं उसका क्या आधार है?

क्या किसी भी 'आतंकवादी' संगठन ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है?

मैंने सुना कि लश्कर इस हत्या की निंदा कर रहा है!

फिर टीवी वाले जिन सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से कथित खबर चला रहे हैं, क्या उनकी इस मामले में कोई क्रेडिबिलेटी है?

शुजात बुखारी कश्मीर में हो रहे मानवाधिकारों के हनन के मकबूल आवाज थे। वे लगातार कश्मीर हिंसा की जमीनी रिपोर्ट को सामने ला रहे थे, वे कश्मीर में शांति के पक्षधर थे।

उन पर दक्षिणपंथी सनकियों जैसे मधु किश्वर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगाते रहे हैं।

इसमें कोई संदेह नहीं कि शुजात बुखारी कश्मीरी आवाज थे, अब सोचिये इस आवाज से किसको दिक्कत थी?

मुझे नहीं पता कि शुजात बुखारी को किसने मारा? इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, लेकिन वो निष्पक्षता कौन सुनिश्चित करेगा?

क्या वो पुलिस और सेना जिसने कुछ साल पहले बुखारी के दफ्तर पर हमला बोला था और उनके अखबार के संस्करण नहीं निकालने दिये थे?

मैं बिना किसी ठोस आधार के नतीजे पर नहीं पहुंच रहा, लेकिन मैं टीवी मीडिया और भक्तों के सोशल मीडिया पोस्ट्स को भी संदेह से देख रहा हूं, जो फैसला देने की हड़बड़ी में हैं।


style="display:block; text-align:center;"
data-ad-layout="in-article"
data-ad-format="fluid"
data-ad-client="ca-pub-9090898270319268″
data-ad-slot="8763864077″>

(अविनाश चंचल की एफबी टिप्पणी)