आखिर क्या है गुरमेहर के वीडियो का सच
आखिर क्या है गुरमेहर के वीडियो का सच
दिल्ली यूनिवर्सिटी में राष्ट्रवाद पर छिड़े दंगल में अब हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्विटर पर गुरमेहर कौर के उस बयान पर ऐतराज जताया जिसमें उन्होंने पिता की मौत के लिए पाकिस्तान के बजाए जंग को जिम्मेदार ठहराया था। विज ने लिखा कि
इस बयान का समर्थन करने वाले लोग पाकिस्तान के हिमायती हैं और उन्हें सरहद पार भेज देना चाहिए.
वहीं गुरमेहर के पोस्ट पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की चुटकी वाले ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। और अब गुरमेहर के समर्थन में क्रिकेटर गौतम गंभीर उतर आए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर कहा,
हर किसी को अपनी बात रखने का हक है और मिलकर उसका मजाक उड़ाया जाना घिनौना है।
वहीं सहवाग के पक्ष में रेसलर योगेश्वर दत्त और बबीता फोगाट के आने के बाद गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें Hardly literate या कम पढ़ा लिखा बताकर निशाना साधा था। जावेद ने ट्विटर पर लिखा है कि
ये समझ आता है कि एक बमुश्किल साक्षर खिलाड़ी या पहलवान शहीद की बेटी को ट्रोल कर रहे हैं, पर देश की पढ़ी-लिखी जनता को क्या हो गया है?
लेकिन फिल्मकार मधुर भंडारकर को जावेद अख्तर का ये बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने अपना विरोध जताते हुए ट्वीट किया कि
'सर, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का एजुकेशन की कमी से कोई रिश्ता नहीं है। मैं छठी फेल स्टूडेंट हूं, लेकिन मुझे मेरी राय रखने से कोई रोक नहीं सकता।'
तो गुरमेहर कौर के वीडियो के साथ खड़ा हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है कि और अब उनके समर्थन और विरोध में दिग्गजों के बयान भी सामने आ रहे है। ऐसे में अभिव्यक्ति की आज़ादी को लेकर उपजा ये विवाद कहां तक जाता है ये देखना बाकी है...देखते रहिए डीबी लाइव


