Today's big news 05 July 2024. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.

आज रात्रि की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this night | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

हाथरस पीड़ितों ने राहुल संग बांटा दुख, सीएम योगी के सामने रख दी डिमांड

उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मचने से अब तक 123 लोगों की जान जा चुकी है। यूपी पुलिस भी एक्शन में नज़र आ रही है। उधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाथरस हादसे के पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की और उनका दुख दर्द बांटा।

तेलंगाना में आधी रात को आधा दर्जन विधायक कांग्रेस में हुए शामिल

तेलंगाना की सियासत में तूफान आ गया है। लोकसभा चुनाव के पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हुआ था वो चुनावों के बाद भी जारी है। बीते दिन ही बीआरएस सांसद ने पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था। तो वहीं, तेलंगाना की राजनीति से आज जो खबर सामने आई हैं... उससे बीआरएस को एक और बड़ा झटका लगा है। तेलंगाना में आधी रात को बीआरएस के आधा दर्जन विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए।

ब्रिटेन में अबकी बार 400 पार, सुनक को मिली करारी हार

ब्रिटेन में लम्बे वक़्त से चल रहा चुनावी महासंग्राम अब थम गया है। ब्रिटेन में आम चुनाव में जनता के अपना मत दे दिया है और अब परिणाम भी सामने आ चुके हैं। 14 साल बाद कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है और भारतीय मूल के ऋषि सुनक को जनता ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी से उतार दिया है।

सीजेआई तक पहुंचा केजरीवाल का मामला, सीबीआई को हाईकोर्ट
ने थमाया नोटिस

शुक्रवार को केजरीवाल की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया तो वहीं सुनवाई की अगली तारीख भी तय कर दी। वहीं अब इस मामले में लगभग 150 वकीलों ने सीजेआई को चिट्ठी लिखी है। 150 से अधिक अधिवक्ताओं ने “हितों के टकराव” का मुद्दा उठाते हुए बृहस्पतिवार को भारत के प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ को एक ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन को धन शोधन के एक मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने के खिलाफ ईडी की अपील पर सुनवाई से खुद को अलग कर लेना चाहिए था, क्योंकि उनके भाई जांच एजेंसी के वकील हैं।

अगस्त में गिर जाएगी सरकार !

राष्ट्रीय जनता दल यानी आरजेडी आज अपना 28वां स्थापना दिवस मना रहा है। इस दौरान पटना में हुए एक कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने बड़ा दावा किया। लालू यादव ने कहा, "आप सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली की मोदी सरकार बिल्कुल कमज़ोर है। हो सकता है कि अगस्त में ही ये सरकार समाप्त हो जाए। आप लोग (कार्यकर्ता) एकजुट होकर पार्टी को मज़बूत करें।"

बिहार में पुल-पुलिया गिरने और धंसने के मामले में 15 अभियंता निलंबित

पिछले दिनों बिहार के विभिन्न जिलों में नौ पुल-पुलियों के गिरने और धंसने के मामले में सरकार ने आज 15 अभियंताओं को निलंबित कर दिया। इसमें जल संसाधन विभाग के 11 और ग्रामीण कार्य विभाग के अन्य चार शामिल हैं। बताया गया कि विभिन्न जिलों में पिछले दिनों कुल 9 पुल-पुलिया ध्वस्त हुए हैं, जिसमें से छह पुल-पुलिया बहुत पुराने थे एवं तीन पुल-पुलिया निर्माणाधीन थे।

भारत में हर तीसरा व्यक्ति फैटी लिवर से पीड़ित : डॉ जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा है कि भारत में हर तीसरा व्यक्ति फैटी लिवर से पीड़ित है, जो टाइप-2 मधुमेह और मेटाबोलिक डिसऑर्डर के पहले की स्‍थिति है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे राहुल गांधी, लोको पायलट से की मुलाकात

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समाज के विभिन्न तबके के लोगों से मिलकर लगातार उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच, राहुल गांधी शुक्रवार को अचानक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए। वहां उन्होंने लोको पायलट से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल ने उनसे ट्रेन परिचालन के संबंध में जानकारी जुटाई। लोको पायलट से मुलाकात की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की हैं। ये तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर खासा सुर्खियों में हैं।