Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 17 अगस्त, 23 को कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट के पोत विन्‍ध्‍यागिरी का शुभारंभ करेंगी। विन्‍ध्‍यागिरी पोत का नाम कर्नाटक में पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है और यह प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट का छठवां पोत है।

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में 50 स्कूल शिक्षक 'विशेष अतिथि' होंगे। शिक्षा मंत्रालय ने ऐतिहासिक लाल किले पर 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 2023 में भाग लेने के लिए सम्मानित स्कूल शिक्षकों को 'विशेष अतिथि' के रूप में आमंत्रित किया है। स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा 50 स्कूल शिक्षकों के चयनित समूह को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट समर्पण और प्रतिबद्धता प्रदर्शितकरते हुए युवा छात्रों के भविष्य को आकार देने और शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ये शिक्षक देश भर के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व केंद्रीय विद्यालय संगठन स्कूलों में कार्यरत हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करेंगी। इसे शाम 7 बजे से आकाशवाणी के पूरे राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर हिंदी में और उसके बाद अंग्रेजी संस्करण में प्रसारित किया जाएगा।

केंद्र सरकार महंगाई पर काबू पाने और कथित तौर पर खाद्य उपलब्धता बढ़ाने के लिए 50 लाख मीट्रिक टन गेहूं और 25 लाख मीट्रिक चावल की ई-नीलामी करेगी।

मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार सियासी हथियार बन गया है। कांग्रेस ने जहां ठेकेदारों के एक संगठन के कथित पत्र को, जिसमें 50 फीसदी कमीशन की बात कही गई थी, सार्वजनिक तौर पर जारी क्या किया, सियासी लड़ाई तेज हो गई है। खबर है कि भाजपा ने 42 स्थानों पर प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विभिन्‍न थानों में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद कांग्रेस और हमलावर हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने लघु एवं मध्यम श्रेणी संविदाकार संघ का एक पत्र जारी कर सरकार को घेरा। इस पत्र में 50 फीसदी कमीशन दिए जाने की बात कही गई थी। इस मामले पर महासचिव प्रियंका गांधी व अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर अपनी राय जाहिर की। इस मामले के तूल पकड़ने पर भाजपा आक्रामक हुई और पत्र को ही फर्जी करार देते हुए 41 स्थानों पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इनमें प्रियंका गांधी, कमलनाथ, अरुण यादव व जयराम रमेश सहित अन्य नेताओं को आरोपी बनाया गया है।

तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने कल यह कहते हुए कि आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी द्वारा लोकतंत्र पर हमले से 'असाधारण स्थिति' बनी हुई है, राज्य को व्यवस्थित करने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग की है।

स्वतंत्रता दिवस समारोह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पंद्रह अगस्त को दिल्ली से होकर गुजरने वाली और दिल्ली पहुंचने वाली कई रेलगाड़ियों के मार्गों में परिवर्तन किया है। इसके अलावा कई रेलगाड़ियों को अस्थाई तौर पर रद्द भी किया है। वहीं, कुछ रेलगाड़ियों को रेलवे द्वारा रोककर चलाया जायेगा।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टियां मनाने पहाड़ी स्थलों पर जाने वाले पर्यटकों को सलाह दी है कि वे इस दौरान नदियों के पास न जाएं, क्‍योंकि मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे बाढ़ आने और राजमार्गों के अवरुद्ध होने की आशंका है।

पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान प्रांत में चीन के इंजीनियरों के काफिले पर विद्रोही बलूच लिबरेशन आर्मी के हमले में 13 लोग मारे गये और कई घायल हो गये। मरने वालों में चीन के 4 नागरिक और 9 पाकिस्‍तानी सैन्‍यकर्मी हैं। चीन के इंजीनियर चीन द्वारा वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त ग्‍वादर बंदरगाह पर काम कर रहे थे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मलेशियाई टीम को 4-3 से हराने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों को 1.10 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की कल घोषणा की।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी