Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे भारत और विदेशों में राष्‍ट्रप्रेम और हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया।

भारत के 77वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्‍वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोहों का नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए देश से तीन बुराइयां भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण से छुटकारा पाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी, पारदर्शिता और समानता को प्रोत्साहन देते हुए भारत को विकसित बनाना प्रत्‍येक व्‍यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है।

प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने नागरिकों को न्याय तक पहुंच प्रदान करने पर जोर देते हुए कल कहा कि अदालत व्यक्तियों को उनके जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षित लोकतांत्रिक जगह देती है।

77वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कल राष्ट्रपति भवन में एट होम - भोज का आयोजन किया। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई.चंद्रचूड़ समेत कई गणमान्य अतिथि भोज में उपस्थित थे।

हरियाणा के नूंह में हिंदुत्‍ववादी संगठनों द्वारा आयोजित शोभायात्रा के दौरान पिछले दिनों सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के आरोप में नूंह पुलिस ने कल गौरक्षक और गौ रक्षा बजरंग बल के प्रमुख राज कुमार उर्फ बिट्टू बजरंगी को गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बजरंगी को फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी स्थित उसके घर से गिरफ़्तार किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों के अलावा उत्तराखंड और पूर्वोत्तर में अगले चार से पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। एजेंसी ने अपने बुलेटिन में पूर्वानुमान जताया कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम और गरज के साथ बारिश होगी। उत्तराखंड में शनिवार तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

भारत के पूर्व कप्तान और महान फुटबॉलर मोहम्मद हबीब का कल वृद्धावस्था संबंधी बीमारी के कारण हैदराबाद में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने राज्य चिड़ियाघर प्राधिकरण के साथ मिलकर रॉयल बंगाल टाइगर के इलाज के लिए एक विशेष वार्ड के साथ सुंदरबन में एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल बनाने का फैसला लिया है।

अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता नियंत्रण के दो वर्ष पूरे होने पर, संयुक्त राष्ट्र के 30 से अधिक मानवाधिकार विशेषज्ञों ने, अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से, अब अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में एक पुनर्जीवित दृढ़ संकल्प और मज़बूत एकजुटता प्रदर्शित करने का आहवान किया है। इन मानवाधिकार विशेषज्ञों ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान के वास्तविक सत्ताधारियों के वादों और कार्य प्रणाली के बीच का अन्तर बहुत बढ़ा है, और "परिवर्तित" तालिबान की धारणा ग़लत साबित हुई है।

यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र की शीर्ष मानवीय सहायता अधिकारी डेनीज़ ब्राउन ने कहा है कि रूस द्वारा यूक्रेन में आम लोगों के ख़िलाफ़ हमलों मे बढ़ोत्तरी से, दक्षिणी क्षेत्रों में और अधिक संख्या में लोग हताहत हुए हैं, और सहायता अभियान भी प्रभावित हुए हैं। एक वक्तव्य जारी करके डेनीज़ ब्राउन ने इन अन्धाधुन्ध हमलों की तीखी निन्दा की है जिन्होंने आम नागरिकों और सिविल ढाँचे को बुरी तरह प्रभावित किया है।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी