Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आज (17 अगस्त, 2023) पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगी। अपने एक दिवसीय कोलकाता प्रवास के दौरान राष्ट्रपति कोलकाता स्थित राजभवन में ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित 'नशा मुक्त भारत अभियान' के तहत 'मेरा बंगाल, व्यसन मुक्त बंगाल' मुहिम का शुभारंभ करेंगी। राष्ट्रपति गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड में भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए के छठे नौसैन्य युद्धपोत विंध्यगिरि के जलावतरण के अवसर पर भी उपस्थित रहेंगी।

आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन 17 और 18 अगस्त 2023 को गुजरात के गांधीनगर में दो-दिवसीय पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ 17 और 18 अगस्त, 2023 को गांधीनगर में आयुष मंत्रालय के सहयोग से आयोजित पारंपरिक चिकित्सा वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा, जो गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान में पारंपरिक, पूरक और एकीकृत चिकित्सा की भूमिका का पता लगाएगा और वैश्विक स्वास्थ्य के साथ-साथ सतत विकास में प्रगति को बढ़ावा देगा।

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता तथा इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, राजीव चंद्रशेखर आज से बेंगलुरु में आयोजित होने वाले जी20-डिजिटल इनोवेशन एलायंस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जी20 के तहत डीईडब्ल्यूजी की चौथी बैठक के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में अन्य जी20 देशों के प्रतिनिधियों सहित वैश्विक विशेषज्ञ और डिजिटल लीडर्स भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन में 'डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई)', 'डिजिटल अर्थव्यवस्था में सुरक्षा', 'डिजिटल स्किलिंग' आदि पर चर्चा केंद्रित होगी।

गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार 2024 के लिए ऑनलाइन नामांकन/सिफारिश की प्रक्रिया 1 मई 2023 को शुरू हो चुकी है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। गृह मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन/सिफारिशें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल (https://awards.gov.in) पर ऑनलाइन प्राप्त की जायेंगी।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश बदहाल होता जा रहा है। गुजरात के लोगों को यहां लाकर बिठाया जा रहा है। सभी बड़े ठेके उनको दिए जा रहे हैं। यहां विकास कार्य ठप है।

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सप्ताह में दो बार अंडे और केले बांटेगी।

सरकार ने शहरों में ई-बसों की सेवा बढाने के लिए पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी है। शुरुआत में दस हजार ई-बसें चलाई जाएगी।

लैंगिक समानता के लिए सक्रिय संयुक्त राष्ट्र एजेंसी – UN Women की मुखिया ने अन्तरराष्ट्रीय समुदाय से, अफ़ग़ानिस्तान पर बदलाव के लिए दबाव जारी रखने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र महिला संस्था ने, देश में सत्तारूढ़ तालेबान पर, पूरे देश में, महिलाओं और लड़कियों पर बहुत दमनकारी, व्यवस्थित और अतुलनाय हमले करने का आरोप लगाया है। यूएन वीमैन (UN Women) की कार्यकारी निदेशक सीमा बहौस ने, अफ़ग़ानिस्तान में तालेबान के दोबारा सत्ता नियंत्रण के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर, एक वक्तव्य में ये अपील की है।

कनाडा की सेना ने देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में जंगल की भीषण आग के बीच सैकड़ों लोगों को हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुचाबिक, कनाडा वर्तमान में अपने सबसे खराब दावानल के दौर का दंश झेल रहा है। कल तक देश भर में लगभग 1,100 स्‍थानों पर जंगलों में आग धधक रही है।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी