Today's big news 14 September 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news.

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने किया जी77 समूह व चीन से, समानतापूर्व बहुपक्षवाद को समर्थन देने का आग्रह

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विकासशील देशों के जी77 समूह और चीन के नेताओं से एक ऐसी दुनिया को आकार देने की अपील की है, जहाँ सर्वजन की भलाई सुनिश्चित की जा सके। क्यूबा की राजधानी हवाना में जी77 समूह और चीन की शिखर बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह समूह, लम्बे समय से बहुपक्षवाद का समर्थक रहा है। श्री गुटेरेस ने भरोसा जताया कि यह समूह आगे बढ़कर अपनी सामर्थ्य के साथ बेहतरी के लिए प्रयास करेगा।

उन्होंने कहा कि एक ऐसी प्रणाली का समर्थन कीजिए, जिसकी बुनियाद समानता में हो; एक ऐसी व्यवस्था का समर्थन कीजिए, जोकि अन्याय और सदियों की उपेक्षा को पलटने के लिए तैयार हो; और एक ऐसी व्यवस्था का समर्थन कीजिए, जोकि केवल विशेषाधिकार प्राप्त [व्यक्तियों] के बजाय सम्पूर्ण मानवता की आशाओं को साकार करे।”

वृद्धों के साथ दुर्व्यवहार से निपटने के लिए, तत्काल कार्रवाई पर बल

संयुक्त राष्ट्र के एक स्वतंत्र मानवाधिकार विशेषज्ञ ने वृद्धों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की व्यापक समस्या से निपटने के लिए, तत्काल कार्रवाई और ऐसे मामलों में बेहतर आँकड़े जुटाने का आग्रह किया है। वृद्धजन के मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र की स्वतंत्र विशेषज्ञ, क्लॉडिया महलर ने जिनीवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद को अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह अपील की है।

उन्होंने कहा कि तेज़ी से वृद्ध हो रही दुनिया में, बुज़ुर्ग व्यक्तियों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर हिंसा हो रही है, जिससे लाखों वृद्धजन ख़तरे में हैं, लेकिन इसके बावजूद इस समस्या से निपटने में सफलता हासिल नहीं हुई है।

आपदा प्रभावित मोरक्को और लीबिया के लिए मानवीय सहायता व समर्थन प्रयासों में तेज़ी

मानवीय राहत मामलों में संयोजन के लिए संयुक्त राष्ट्र अवर महासचिव मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने दुख व्यक्त किया है कि दो बड़ी आपदाओं से जूझ रहे मोरक्को और लीबिया में प्रभावित परिवार अकल्पनीय पीड़ा का सामना कर रहे हैं। ग्रिफ़िथ्स ने भरोसा दिलाया कि पीड़ितों व ज़रूरतमन्दों तक राहत पहुँचाने के लिए संगठित प्रयास किए जा रहे हैं।

यूएन के शीर्ष अधिकारी ने दोनों देशों में आम लोगों के साथ एकजुटता दर्शाए जाने की अपील की है, और दुख व्यक्त किया है कि हताश लोग लगातार अपने प्रियजनों को ढूंढ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लीबिया में, कुछ लोगों ने अपने परिवार के 50 से अधिक सदस्यों को खो दिया है।”

मार्टिन ग्रिफ़िथ्स ने पत्रकारों को बताया कि मोरक्को में पिछले शुक्रवार ऐटलस पर्वतीय श्रृंखला को दहलाने वाले भूकम्प के 24 घंटों के भीतर ही, यूएन ने जिनीवा से आपदा समीक्षा और समन्वय दल के 15 सदस्यों और अन्य अहम कर्मचारियों को रवाना कर दिया था।

इसी टीम को मोरक्को सरकार की सहमति से अब लीबिया में तैनात किया जा रहा है, ताकि विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित इलाक़ों में मानवीय सहायता कार्यों में समन्वय सुनिश्चित किया जा सके।

अगर आपमें समन्वय नहीं है, तो फिर हालात अस्तव्यस्त होंगे। और उससे जीवन हानि होती है।”

पीएम मोदी के बयान से चीन को अड़ियल रुख बनाए रखने का हौसला मिला : कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि भारतीय क्षेत्र में किसी ने घुसपैठ नहीं की है। पीएम मोदी के इस दावे ने चीन को एक इंच भी पीछे न हटने के अपने अड़ियल रुख को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया है।

कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में मणिपुर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चुनौतियों और उत्तरी सीमाओं पर चीनी चुनौती के बारे में चिंता व्यक्त की गई।

उपराष्ट्रपति आज नए संसद भवन पर फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज, बिरला भी रहेंगे मौजूद

सोमवार, 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ नए संसद भवन पर आज राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहेंगे।

अमित शाह के लिए बोले नीतीश, बोले : 'अंड-बंड' बोलते रहते हैं, उन्हें बिहार की कोई जानकारी नहीं

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर थे, जहां उन्होंने उन्होंने झंझारपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जोरदार निशाना साधा। जबकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कुछ नरम दिखाई दिए। अमित शाह के बिहार दौरे के संबंध में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा, "उन लोगों की बात हम नहीं सुनते। उन्हें (अमित शाह) ना तो बिहार की जानकारी है और ना ही देश के ही बारे में कुछ पता है। वे केवल अंड-बंड बोलते रहते हैं, उनकी पर ध्यान देना हम जरूरी नहीं समझते।"

'पीएम विश्वकर्मा' योजना का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, यशोभूमि में पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ करेंगे।

राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का अनुमान

मौसम विभाग ने राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, उत्तराखंड और तमिलनाडू के कुछ हिस्‍सों में कल भारी बारिश की संभावना व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान कोंकण, मध्‍य महाराष्‍ट्र और मराठवाडा के कुछ हिस्‍सों में भी बहुत तेज बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है।

29वां विश्‍व ओजोन दिवस मनाया

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आज 29वां विश्‍व ओजोन दिवस मनाया। मंत्रालय में सचिव लीना नंदन,