Today's big news 28 October 2023. Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

News of the Day | News Bulletin

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी 'अश्लील' पोस्ट को लाइक करना कोई अपराध नहीं है, लेकिन ऐसी सामग्री को साझा करने या दोबारा पोस्ट करने पर कानूनी परिणाम भुगतने होंगे।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के बाद कांग्रेस ने कल तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में क्रिकेटर से राजनेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी शामिल है। 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 30 नवंबर को होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त कर्मियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह 11.45 बजे दो दिवसीय चुनावी दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। वे दोपहर एक बजे भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी कल 29 अक्टूबर को दोपहर एक बजे राजनांदगांव में तथा दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी आज मध्य प्रदेश के दमोह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी।

मलेशिया के शाही परिवारों ने सुल्‍तान इब्राहिम सुल्तान सिकंदर को देश का नया नरेश चुना है। वे अगले वर्ष 31 जनवरी को वर्तमान नरेश अल -सुल्‍तान अब्‍दुला का स्थान लेंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने शुक्रवार को एक प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें ग़ाज़ा में इसराइली सैन्य बलों और हमास चरमपंथियों के बीच टकराव पर तत्काल, मानवीय आधार पर सतत संघर्षविराम की पुकार लगाई गई है। यूएन महासभा के आपात विशेष सत्र के दौरान पारित हुए इस प्रस्ताव में ग़ाज़ा पट्टी में फँसे आम लोगों के लिए निरन्तर, पर्याप्त मात्रा में बिना किसी अवरोध के जीवनरक्षक सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग की गई है। इस बीच, समाचार माध्यमों के अनुसार, इसराइल ने अपने ज़मीनी अभियान का विस्तार किया है और ग़ाज़ा पट्टी में बमबारी तेज़ कर दी है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कल शुक्रवार को चेतावनी जारी की है कि ग़ाज़ा में मानवीय सहायता प्रणाली पूर्ण रूप से ध्वस्त होने के कगार पर पहुँच गई है, जिसके 20 लाख लोगों पर अकल्पनीय नतीजे हो सकते हैं। यूएन प्रमुख ने इसके मद्देनज़र ज़रूरतमन्दों तक तत्काल राहत सामग्री पहुँचाए जाने की अपील फिर दोहराई है, जहाँ उनके अनुसार हर मिनट बीतने के साथ, कष्ट बढ़ते जा रहे हैं। यूएन प्रमुख ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि जीवनरक्षक मानवीय सहायता – भोजन, जल, दवा, ईंधन – को जल्द से जल्द, सुरक्षित ढंग से और पर्याप्त मात्रा में ज़रूरतमन्दों तक पहुँचाना होगा।

उन्होंने ध्यान दिलाया कि हिंसक टकराव शुरू होने से पहले, हर दिन औसतन 500 ट्रक ज़रूरी आपूर्ति के साथ ग़ाज़ा में प्रवेश करते थे, मगर अब यह संख्या घटकर प्रति दिन 12 तक पहुँच गई है.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने पाकिस्तान की उस घोषणा पर गहरी चिन्ता जताई है, जिसमें 1 नवम्बर के बाद, देश में बिना दस्तावेज़ों के रह रहे विदेशी नागरिकों को देश से निर्वासित किए जाने की बात कही गई है। इसका सबसे अधिक असर 14 लाख अफ़ग़ान नागरिकों पर होने की आशंका है, जिन्होंने बिना दस्तावेज़ों के पाकिस्तान में शरण ली हुई है। यूएन उच्चायुक्त कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शमदासानी ने कल शुक्रवार को जिनीवा में पत्रकार वार्ता के दौरान पाकिस्तान सरकार से, विदेशी नागरिकों को देश से निकाले ना जाने का आग्रह किया। एक अनुमान के अनुसार, पाकिस्तान मे 20 लाख से अधिक अफ़ग़ान नागरिक बिना दस्तावेज़ों के रह रहे हैं, जिनमें से लगभग छह लाख लोग, अगस्त 2021 में तालेबान की सत्ता में वापसी के बाद वहाँ पहुँचे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी | Daily School Assembly News Headlines in Hindi