Aaj Ki Taza Khabar: आज की टॉप टेन न्यूज़ क्या है? | today's top 10 news

आज सुबह की टॉप 10 खबरें | Top 10 news of this morning | आज की दस बड़ी खबरें | आज की अन्य बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश तथा 8 जुलाई को तेलंगाना और राजस्थान का दौरा करेंगे।

गुजरात के दो शहरों अहमदाबाद और गांधीनगर में 7-8 जुलाई, 2023 को दुनिया भर के 57 शहरों और भारत के 35 शहरों के प्रतिनिधि और प्रतिभागी एकत्र होंगे। ये तैयारियां जी-20 के अंतर्गत कार्यसमूह अर्बन-20 के छठे चक्र के मेयर शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए की जा रही है।

ब्रिगेडियर जनरल हुसैन बाज़्ज़ी के नेतृत्व में लेबनान सशस्त्र बलों का पांच सदस्यीय प्रशिक्षण प्रतिनिधिमंडल 8 जुलाई तक दक्षिणी नौसेना कमान, कोच्चि और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला के दौरे पर है।

महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच, शिवसेना के उद्धव ठाकरे खेमे ने राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर पार्टी के बागी और वर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अयोग्यता की कार्यवाही में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया है।

मणिपुर के मुख्य न्यायाधीश मुरलीधरन के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस ने ज्ञापन भेजा है।

संयुक्त राष्ट्र के व्यापार और विकास संगठन (UNCTAD) ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि विश्व ने अगर, ऊर्जा रूपान्तरण की तरफ़ बढ़ने के लिए निवेश में 2 ट्रिलियन डॉलर राशि की खाई को भरने के लिए, विकासशील देशों की मदद नहीं की तो, हरित भविष्य पहुँच के बाहर रहेगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बच्चों को खाद्य वस्तुओं के प्रचार या मार्केटिंग के हानिकारक प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से नीतियाँ तैयार करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में व्यापक स्तर पर ऐसे अनिवार्य उपायों को अपनाने पर बल दिया गया है, जिनसे सभी उम्र के बच्चों में संतृप्त वसा, ट्रांस फ़ैट, अत्य़धिक चीनी या नमक के इस्तेमाल से तैयार किए गए भोजन और ऐल्कॉहॉल-रहित पेय पदार्थों के आक्रामक प्रचार को रोका जा सके।

मुंबई हवाई अड्डे की क्षमता बढ़ाई गई है। टी2 पर सुरक्षा जांच क्षेत्र का विस्तार किया गया है।

भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित द्विपक्षीय जापान-भारत समुद्री अभ्यास 2023 (जिमेक्स 23) का सातवां संस्करण 5 जुलाई से 10 जुलाई 2023 तक विशाखापत्तनम में आयोजित किया जा रहा है। यह संस्करण 2012 में अपनी स्थापना के बाद से जिमेक्स की 11वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।

बहुचर्चित तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग केस में झारखंड के सरायकेला की जिला अदालत ने 10 आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है। अदालत ने इन आरोपियों को बीते 27 जून को ही दोषी करार दिया था। जबकि, दो अन्य आरोपियों को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया था।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में भाजपा नेता के अमानवीय अपराध ने आदिवासियों और दलितों के प्रति भगवा पार्टी की नफरत का असली चरित्र सामने ला दिया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने भारतीय जनता पार्टी पर 'भारत की सबसे भ्रष्ट पार्टी' होने का आरोप लगाया है।

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी