सुरक्षा परिषद अध्यक्ष का पाकिस्तान के पत्र पर टिप्पणी से इंकार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अध्यक्ष जोअन्ना रोनेका ने कश्मीर के हालत पर महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को भेजे गए पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के पत्र पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।

अरुण जेटली नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स में भर्ती

पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को कल नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान-एम्‍स में भर्ती कराया गया है।

धान का रकबा चालू खरीफ सीजन में 13 फीसदी घटा

बीते सप्ताह देश में मॉनसून मेहरबान रहा और औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, लेकिन चालू खरीफ सीजन में फसलों की बुआई का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले अभी तक पांच फीसदी से ज्यादा पिछड़ा हुआ है। खरीफ सीजन की सबसे प्रमुख फसल धान की बुवाई पिछले साल के मुकाबले इस साल अब तक करीब 13 फीसदी कम है।

फर्यादी ने नेमार के खिलाफ लगाए रेप के आरोप लिए वापस

ब्राजीलियाई फर्यादी ने स्टार फुटबाल खिलाड़ी नेमार के खिलाफ लगाए गए रेप के आरोपों को वापस लेने का फैसला किया है।

भारत में आईओटी पर साइबर हमलों में 22 फीसदी तेजी

देश में इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) की तैनाती पर साइबर हमलों में 22 फीसदी की तेजी के साथ पिछली तिमाही में भारत आईओटी स्पेस में सबसे ज्यादा हमला झेलनेवाला राष्ट्र बन गया है। शुक्रवार को जारी एक नई रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। साइबर हमलों के पीड़ित की सूची में भारत लगातार दूसरी तिमाही में शीर्ष पर रहा है।

यूपी में 100 साल से अधिक पुराने पेड़ हेरिटेज वृक्ष घोषित किए जाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयाग में कहा कि 100 साल से अधिक आयु के पेड़ों को हेरिटेज वृक्ष घोषित किया जाएगा। ऐसे पेड़ों को चिह्न्ति किया जा रहा है।

66वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा , गुजराती फिल्म हेलारो को सर्वश्रेष्ठ फिल्‍म का पुरस्कार

फिल्‍म निर्माता राहुल रवेल की अध्‍यक्षता वाली जूरी ने 66 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार की घोषणा कर दी है।

अमरीका ने कहा कश्‍मीर पर उसकी नीति में कोई परिवर्तन नहीं

अमरीका ने कहा है कि कश्‍मीर पर उसकी नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

मुक्केबाजी : एशियन स्कूल बॉय चैंपियनशिप में भारत के 8 पदक

यशवर्धन सिंह और भारत के गुरुवार को कुवैत में समाप्त हुई एशियन स्कूल ब्वॉय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यशवर्धनानंद भरत के स्वर्ण पदक सहित कुल आठ पदक अपने नाम किए। भारत ने टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, पांच रजत और एक कांस्य पदक जीते तथा उसे दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया।

व्हाट्सएप पर जल्द आएगा बूमरैंग-स्टाईल फीचर

फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप, जल्द ही आईओएस पर इंस्टाग्राम का लोकप्रिय फीचर बूमरैंग को लाने के लिए काम कर रहा है।