आप नेता आशुतोष ने भी माँगी आज़ादी, पार्टी से दिया इस्तीफा
आप नेता आशुतोष ने भी माँगी आज़ादी, पार्टी से दिया इस्तीफा

New Delhi: Delhi Chief Minister and Aam Aadmi Party (AAP) convenor Arvind Kejriwal addresses during a public meeting in New Delhi, on Nov 28, 2018. (Photo: IANS)
आप नेता आशुतोष ने भी माँगी आज़ादी, पार्टी से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली, 15 अगस्त। एंकर से नेता बने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने भी अंततः स्वाधीनता दिवस को ही सियासत से आज़ादी माँग ही ली। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ दी है।
आशुतोष ने ट्वीट किया,
"हर सफर का अंत होता है। आप के साथ मेरा सहयोग जो अच्छा और क्रांतिकारी रहा, वह भी खत्म हो गया है। मैंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है (और) इसे स्वीकार करने के लिए अनुरोध किया है।"
उन्होंने कहा,
"इसके पीछे पूरी तरह से व्यक्तिगत कारण हैं। (पार्टी) (और उन लोगों) के लिए धन्यवाद जिन्होंने मुझे पूरा समर्थन दिया। धन्यवाद।"
बता दें कि पूर्व पत्रकार आशुतोष ने राज्यसभा में तीन उम्मीदवारों में से दो के चयन पर नाराजगी जताई थी। एक समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीब नजर आने वाले आशुतोष को इसके बाद से पार्टी की अधिकांश गतिविधियों से दूर रखा जाने लगा था।
दरअसल सत्ता शीर्ष के साथ गलबहियाँ करते पत्रकारों को सियासत में आने का शॉर्ट कट मिल जाता है, लेकिन आशुतोष उस शॉर्टकट से सत्ता के मुख्य गलियारे में प्रवेश से वंचित रह गए।
- अल्लाह बख़्श: एक भूला हुआ धर्मनिरपेक्ष शहीद
- युद्ध बनाम आतंकवाद: कैसे हथियारों का कारोबार तय करता है वैश्विक राजनीति का रुख?
- 'बंदरों की लड़ाई' और मदारी की हँसी: भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर न्यायमूर्ति काटजू की चेतावनी
- विक्रम मिस्री भी कम 'गुनाहगार' नहीं ! मतलब कि देश महान हो गया
- सूरजगढ़ खनन और आदिवासी विस्थापन: विकास की आड़ में आदिवासी अधिकारों का दमन


